[ad_1]
सैमसंग ने अपना नया XR हेडसेट ‘गैलेक्सी XR’ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। XR मतलब एक्सटेंडेड रियलिटी – यानी वर्चुअल रियलिटी (VR), ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) और मिक्स्ड रियलिटी का पूरा पैकेज है।
इसकी कीमत $1799 (करीब 1.5 लाख रुपए) रखी गई है और ये एपल के विजन प्रो से करीब 2.9 लाख रुपए ($3499) महंगा है। हालांकि, कंपनी ने ये नहीं बताया है कि इसकी डिलीवरी कब से की जाएगी।
ये हेडसेट न सिर्फ गेमिंग और मूवीज के लिए डिजाइन किया गया है, बल्कि कामकाज और क्रिएटिविटी के लिए भी गेम-चेंजर साबित हो सकता है। सैमसंग का दावा है कि ये XR को आम लोगों तक पहुंचाएगा, क्योंकि एप्पल का प्रोडक्ट बहुत महंगा है। मार्केट में ये कंपटीशन XR टेक को तेजी से आगे ले जाएगा।
गैलेक्सी XR जेमिनी AI सपोर्ट करता है। यह न सिर्फ वॉयस कमांड सुनता है, बल्कि स्क्रीन पर क्या चल रहा है, वो देखकर रीयल-टाइम मदद करता है। जैसे गूगल मैप्स में 3D शहर घूमते हुए रोड सजेशन्स या एडोब प्रोजेक्ट पल्सर से वीडियो एडिटिंग करते वक्त आइडियाज देना। ये एपल के विजन प्रो को टक्कर देगा।
सैमसंग गैलेक्सी-XR: स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले: इसमें 29 मिलियन से ज्यादा पिक्सल्स वाली दो 4K माइक्रो-OLED स्क्रीन्स हैं। पिक्सल डेंसिटी 4,023 PPI है- मतलब कलर्स शार्प, ब्राइट और नेचुरल दिखते हैं। 90Hz रिफ्रेश रेट से स्क्रॉलिंग स्मूद लगेगी, लेकिन गेमिंग में थोड़ी कमजोरी आ सकती है।
- वजन और कम्फर्ट: सिर्फ 545 ग्राम का है, यानी एपल के विजन प्रो से हल्का है। सिर पर मोटा कुशन और डायल से एडजस्ट होने वाला स्ट्रैप है, जो वजन को बैलेंस करता है। इसे घंटों पहनने पर भी सिर दर्द नहीं होता।
- ट्रैकिंग और कंट्रोल: अंदरूनी कैमरों से आई ट्रैकिंग, आईरिस स्कैनिंग (सिक्योर लॉगिन के लिए) और फेशियल ट्रैकिंग है। हैंड जेस्चर, आई मूवमेंट और वॉयस कमांड से कंट्रोल होता है।
- बैटरी और पावर: बाहर का बैटरी पैक 302 ग्राम का है, जो 2 घंटे जनरल यूज या 2.5 घंटे वीडियो प्लेबैक देगा। चार्जिंग के दौरान भी यूज कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड XR पर चलेगा, गूगल का जेमिनी AI असिस्टेंट रीयल-टाइम हेल्प देगा, जैसे- फ्लाइट बुकिंग या 3D मैप्स पर नेविगेशन।
- एप्स और फन: 3D व्यू में यू-ट्यूब और गूगल मैप्स इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, यह 3D गूगल फोटोज और एडोब का प्रोजेक्ट पल्सर (वीडियो एडिटिंग) जैसे एप्स भी सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें गेमिंग कर सकते हैं और लाइव स्पोर्ट्स भी देख सकते हैं।

[ad_2]
सैमसंग का नया VR बॉक्स गैलेक्सी-XR लॉन्च, कीमत ₹1.5 लाख: AI वॉयस कमांड के साथ रियल टाइम सजेशन देगा, एपल विजन प्रो से मुकाबला