
[ad_1]
15 जनवरी को सैफ अली खान पर हमला हुआ था।
एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में चार्जशीट दायर होने के बाद रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस केस में एक नया मोड़ सामने आया है। चार्जशीट के मुताबिक, एक्टर के घर से पुलिस और फॉरेंसिक टीम को जो फिंगरप्रिंट्स मिले थे, वे आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद से मेल नहीं खाते।
दरअसल, सैफ अली खान के घर से कुल 20 फिंगरप्रिंट्स के सैंपल लिए गए थे, जिन्हें राज्य सीआईडी फिंगरप्रिंट ब्यूरो को भेजा गया था। इनमें से 19 फिंगरप्रिंट्स शरीफुल से मेल नहीं खाते।
चार्जशीट में कहा गया है कि बाथरूम के दरवाजे, बेडरूम के स्लाइडिंग डोर और अलमारी के दरवाजों पर मिले फिंगरप्रिंट्स शरीफुल के नहीं हैं। हालांकि, जिस बिल्डिंग में यह घटना हुई थी, उसकी आठवीं मंजिल से मिला एक फिंगरप्रिंट शरीफुल से मेल खाता है। बता दें, सतगुरु शरण अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल पर सैफ का घर है, जहां उन पर हमला हुआ था।

हमलावर का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है। वह फिलहाल गिरफ्त में है।
सैफ के घर से 30 हजार रुपए चुराना चाहता था आरोपी
मुंबई पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में 12 अप्रैल को 1613 से ज्यादा पेज की चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट में यह भी बताया गया था कि आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद केवल भारतीय पासपोर्ट हासिल करने के उद्देश्य से भारत आया था।
उसने कहा कि भारतीय नागरिक के लिए विदेशी देशों में काम करने के लिए वीजा हासिल करना बांग्लादेशी नागरिक की तुलना में बहुत आसान होता है। ऐसे में उसने पहले फर्जी आधार और पैन कार्ड बनवाने की योजना बनाई थी, ताकि बाद में वह पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सके। इसके लिए उसे 30 हजार रुपए चाहिए थे, बस इसी कारण उसने सैफ के घर पर चोरी की योजना बनाई थी।
15 जनवरी को हुआ था सैफ पर हमला
सैफ अली खान पर 15 जनवरी को उनके घर सतगुरु शरण अपार्टमेंट में घुसकर हमला हुआ था। इसके बाद सैफ खुद अस्पताल पहुंचे थे। उन्हें हाथ, रीढ़ की हड्डी और पीठ पर चोटें आई थीं। इलाज के बाद एक्टर को 21 जनवरी को डिस्चार्ज किया गया। पुलिस ने 2 दिन बाद बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया था।
चार्जशीट में सैफ की वाइफ करीना कपूर का भी बयान है। एक्ट्रेस ने स्टेटमेंट में कहा कि घटना वाले दिन मैं अपनी दोस्त रिया कपूर से मिलकर रात 1 बजे घर लौटी। करीब 2 बजे जहांगीर की नैनी उनके कमरे से चिल्लाते हुए बाहर आई।
नैनी ने बताया था कि जेह बाबा (जहांगीर) के कमरे में एक आदमी है और उसके हाथ में चाकू है। वह पैसे मांग रहा है। इसके बाद करीना और सैफ जहांगीर के कमरे में पहुंचे और हमलावर को देखा। तभी हमलावर ने सैफ पर चाकू से वार किया। इस चार्जशीट में 35 गवाहों के स्टेटमेंट के साथ-साथ 25 सीसीटीवी फुटेज भी शामिल हैं।

सैफ के शरीर के अंदर से सर्जरी के दौरान 2.5 इंच लंबे चाकू के एक हिस्से को निकाला गया था।
सैफ अली केस में पुलिस को मिले अहम सबूत
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने चार्जशीट में कई सीसीटीवी फुटेज का जिक्र किया है, इस सीसीटीवी फुटेज में आरोपी शरीफुल इस्लाम पूरे रास्ते से लेकर सैफ के अपार्टमेंट तक जाते हुए नजर आ रहा है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले की जांच में करीब 300 सीसीटीवी फुटेज फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी भेजे थे, जिनमें से 25 फुटेज में शरीफुल दिखाई दे रहा है।
- पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम के मोबाइल फोन की लोकेशन को भी सबूत के तौर पर चार्जशीट में दर्ज किया है। फोन की लोकेशन के साथ इंटरनेट प्रोटोकॉल डिटेल्स रिपोर्ट को भी पुलिस ने चार्जशीट में शामिल किया। इसके अलावा पुलिस ने ये दावा किया है कि हमले के बाद आरोपी ने डेटा कॉल का इस्तेमाल कर बांग्लादेश में अपने घरवालों से बातचीत की थी।
- पुलिस ने बताया कि आरोपी से बरामद टुकड़ा, वारदात की जगह से मिला हिस्सा और सैफ की रीढ़ की हड्डी से निकला टुकड़ा, तीनों एक ही चाकू के हैं।
- पुलिस ने चार्जशीट में क्राइम सीन रिक्रिएशन की रिपोर्ट का भी जिक्र किया है, इसमें उन्होंने पूरी घटना के बारे में बताया।
- चार्जशीट में आरोपी के बाएं हाथ के फिंगरप्रिंट की रिपोर्ट का भी जिक्र है।
—————
इससे जुड़ी खबर पढ़ें..
सैफ पर हमले के मामले में 1613 पेज की चार्जशीट:करीना ने कहा- जब मैं घर पहुंची तो हमलावर बेटे के कमरे में मौजूद था

सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में 1613 से ज्यादा पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में कई खुलासे किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ें..
[ad_2]
सैफ के घर मिले फिंगरप्रिंट्स आरोपी से नहीं हुए मैच: 20 में से सिर्फ एक फिंगरप्रिंट शरीफुल का, मुंबई पुलिस की चार्जशीट में खुलासा