in

सैफ अली खान पर हमले से भड़के नेता, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, जानें किसने क्या कहा – India TV Hindi Politics & News

सैफ अली खान पर हमले से भड़के नेता, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, जानें किसने क्या कहा – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : ANI/PTI
सैफ अली खान पर जानलेवा हमला।

अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया है। इस हमले में सैफ अली खान को कई घाव लगे हैं। इस घटना के बाद अभिनेता सैफ को तुरंत इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी है। वहीं, अब इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों से भी बयान सामने आने लगे हैं। महाराष्ट्र में विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार और कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े किए हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा है…

कैसे हुआ हमला?

जानकारी के मुताबिक, अभिनेता सैफ अली खान के बेटे जहांगीर के कमरे  में 2 बजे एक शख़्स घुस आया। उनकी हाउसकीपर अरियामा फिलिप्स उर्फ लीमा को एक अज्ञात व्यक्ति ने पकड़ लिया, वह चीखने लगी। जब अभिनेता सैफ अली खान आगे आए, तो उस व्यक्ति ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वह घायल हो गए और उनकी हाउसकीपर घायल हो गई। सैफ अली खान की कर्मचारी महिला भी घायल हैं। लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। मुंबई पुलिस ने जांच के लिए 7 टीम बनाई है। सैफ के घर में काम करने वाले तीन नौकरों से पूछताछ जारी है।

कितनी शर्म की बात है- प्रियंका चतुर्वेदी 

शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- “यह कितनी शर्म की बात है कि मुंबई में हाई प्रोफाइल को जान से मारने की एक और कोशिश देखी गई। सैफ अली खान पर हमला एक बार फिर मुंबई पुलिस और गृह मंत्री पर सवाल उठाता है। बाबा सिद्दीकी जी की चौंकाने वाली हत्या के बाद उनका परिवार अभी भी न्याय का इंतजार कर रहा है। सलमान खान बुलेट प्रूफ घर में रहने को मजबूर हैं। अब सैफ पर भी हमला हुआ है।” प्रियंका ने कहा कि ये सभी घटनाएं बांद्रा में हुई हैं जहां मशहूर हस्तियों की संख्या सबसे अधिक है, जहां पर्याप्त सुरक्षा होनी चाहिए। प्रियंका ने सवाल उठाया कि अगर मशहूर हस्तियां सुरक्षित नहीं हैं तो मुंबई में कौन सुरक्षित है?

संजय राउत ने क्या कहा?

शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने भी पूरी घटना पर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा- “सैफ अली खान एक कलाकार हैं, उनको पद्मश्री से भी नवाजा गया है। सैफ अली खान पर चाकू से कातिलाना हमला हुआ। कोई बोलता है चोर था, कोई और कुछ बोलता है। लेकिन इस राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन क्या है? बीड से लेकर मुंबई और नागपुर से लेकर मुंबई तक, सैफ अली खान पर हमला दिखा देता है कि लॉ एंड आर्डर कहां है? मुंबई फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा हब है। पूरा बॉलीवुड मुंबई में है और वह सुरक्षित नहीं रहेगा तो कौन सुरक्षित रहेगा। सैफ अली खान के ऊपर जो हमला हुआ है वह फिल्म इंडस्ट्री के ऊपर हमला हुआ है।

सैफ के शरीर पर 6 घाव

सैफ अली खान की हालत पर लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बयान जारी किया है। उन्होंने बताया है कि सैफ अली खान पर उनके घर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया था। उन्हें चाकू आदि नुकीली चीजों से छह घाव लगे हैं, जिनमें से दो घाव गहरे हैं और एक उसकी रीढ़ की हड्डी के करीब है। डॉक्टर ने कहा है कि सर्जरी पूरी होने के बाद नुकसान की सीमा समझ में आएगी।

भाजपा नेता ने क्या कहा?

अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर पर हमले पर भाजपा नेता राम कदम ने भी बयान दिया है। राम कदम ने कहा- “पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति डकैती के इरादे से अभिनेता के घर में घुसा था और उस व्यक्ति के साथ हाथापाई में अभिनेता को चोटें आईं। पुलिस घटना की जांच करेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। यह सुनिश्चित करना पुलिस की जिम्मेदारी है कि ऐसी घटना दोबारा न हो।

सुप्रिया सुले ने दिया बयान

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने अभिनेता सैफ अली खान पर उनके आवास में किए गए हमले को लेकर बृहस्पतिवार को चिंता व्यक्त की। लोकसभा सांसद सुले ने कहा कि अभिनेता अस्पताल में भर्ती हैं और सुरक्षित हैं। उन्होंने इस घटना को ‘चिंताजनक’ करार दिया।

केजरीवाल ने जताया दुख

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के प्रसिद्ध एक्टर सैफ अली खान के ऊपर उनके घर में घुस कर हमला किया गया। अभी पता चला है कि उनका अस्पताल के अंदर इलाज चल रहा है। हम उम्मीद करते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वो जल्दी ठीक हो जाएं। इतने सुरक्षित स्थान पर रहने वाले एक्टर सैफ अली खान के घर के अंदर रात में घुसकर बदमाशों द्वारा उनपर चाकू से हमला कर देना, राज्य सरकार और केंद्र सरकार के ऊपर बड़ा प्रश्न खड़ा करती है।

अखिलेश यादव भी बोले

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में घुस कर उनपर हमले की घटना को लेकर बयान दिया है। अखिलेश यादव ने कहा है कि सैफ अली खान स्वस्थ्य रहें, उनका इलाज हो। अखिलेश ने कहा कि किसी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए।

ये भी पढे़ं- गर्भगृह में पानी छिड़कने के दौरान दिल का दौरा पड़ा, जगन्नाथ मंदिर में सेवक की मौत

SpaDeX मिशन में ISRO को मिली बड़ी सफलता, पहली बार दो सेटेलाइट्स की हुई डॉकिंग

Latest India News



[ad_2]
सैफ अली खान पर हमले से भड़के नेता, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, जानें किसने क्या कहा – India TV Hindi

Rohtak News: एमडीयू में बनेगा स्टार्टअप फूड पार्क  Latest Haryana News

Rohtak News: एमडीयू में बनेगा स्टार्टअप फूड पार्क Latest Haryana News

Sirsa News: घर पर बैठकर सप्लाई करता था मेडिकल नशा, ऑनलाइन ही लेता था पेमेंट, सीआईए ने दबोचा Latest Haryana News

Sirsa News: घर पर बैठकर सप्लाई करता था मेडिकल नशा, ऑनलाइन ही लेता था पेमेंट, सीआईए ने दबोचा Latest Haryana News