[ad_1]
Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया था. आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद अब तक पुलिस कस्टडी में था. लेकिन अब उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. मजिस्ट्रेट ने कहा कि जांच पूरी हो चुकी है. अब पुलिस कस्टडी की जरूरत नहीं लगती.
अगर जांच में कुछ नया आता है तो नए BNSS कानून के तहत बाद में पुलिस कस्टडी मांग सकते हैं. फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. कोर्ट ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक से पूछा कि हम आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज रहे हैं और कब आपकी टीम कोलकत्ता से वापस आ जाएगी? उस वक्त अगर कस्टडी की आवश्यकता होगी तो देखते हैं.
बता दें कि पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम के फेस रिकग्निशन के लिए सेम्पल FSL भेजा. आरोपी के पास से हथियार बरामद किया. हथियार को FSL भेजा गया है.
क्या था मामला?

सैफ अली खान पर 16 जनवरी तड़के अटैक हुआ था. उनके घर में एक अज्ञात शख्स घुस गया था, जिसके साथ सैफ की हाथापाई हुई थी. इस हाथापाई में सैफ की हाउस हेल्प चोटिल हो गई थीं. सैफ अली खान पर भी 6 वार हुए थे. सैफ को दो गहरे जख्म लगे थे. सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास चाकू का एक टुकड़ा घुस गया था. सैफ अली खान हादसे के बाद हॉस्पिटल पहुंचे थे. वो बेटे तैमूर के साथ ऑटो में बैठकर हॉस्पिटल गए थे. सैफ का लीलावती हॉस्पिटल में ईलाज चला था.
अब सैफ घर आ गए हैं और ठीक हैं. सैफ अली खान जब हॉस्पिटल से वापस लौटे थे तो उन्होंने पैपराजी को पोज दिए थे. सैफ के साथ कड़ी सिक्योरिटी देखी गई थी.
ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर को ऑनस्क्रीन गंजा होने से क्यों नहीं लगता डर? ‘देवा’ एक्टर बोले- ‘जब मुंडन होता है तो…’
[ad_2]
सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को कोर्ट ने ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा