[ad_1]
Agency:News18India
Last Updated:
Haryana Nikay Chunav: हरियाणा के अंबाला में एक अनोखा नामांकन हुआ, जो चर्चा का विषय बन गया है. नामांकन कराने के लिए भाजपा का एक कैंडिडेट ढोल नगाड़ों के साथ नामांकन कराने पहुंचा. आइए बताते हैं पूरी बात…
हरियाणा में दूल्हा बनकर नामांकन किया दाखिल.
हाइलाइट्स
- हरियाणा निकाय चुनाव में अनोखा नामांकन हुआ.
- भाजपा कैंडिडेट ढोल नगाड़ों के साथ नामांकन करने पहुंचा.
- दूल्हा बनकर कैंडिडेट ने अनिल विज का आशीर्वाद लिया.
अंबाला: हरियाणा के अंबाला में एक अनोखा नामांकन हुआ, जो चर्चा का विषय बन गया है. नामांकन कराने के लिए भाजपा का एक कैंडिडेट ढोल नगाड़ों के साथ नामांकन कराने पहुंचा. धूमधाम से नामांकन कराने के लिए निकला प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री अनिल विज के पास भी पहुंचा. आइए बताते हैं पूरी बात…
आज नामांकन का आखिरी दिन
हरियाणा निकाय चुनाव के लिए सोमवार (17 फरवरी) नामांकन का आखिरी दिन है. नामांकन के आखिरी दिन मेयर चुनाव के लिए सभी दलों के प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर रहे हैं. इसी कड़ी में करनाल, यमुनानगर-जगाधरी थानेसर सहित अन्य जगहों पर नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं.
चढ़ने वाला था घोड़ी, बारात निकलने से पहले अचानक पहुंच गई पुलिस, जो हुआ…
हर तरफ जश्न का माहौल
इस मौके पर आज अंबाला में जश्न का माहौल नजर आ रहा है. हर रोज की तरह आज फिर कैबिनेट मंत्री अनिल विज टी प्वॉइंट पर चाय पीने पहुंचे. फिर क्या था चारों तरफ से मंत्री को भाजपा के उम्मीदवारों ने घेर लिया और आशीर्वाद लेने की होड़ मच गई. इस बीच एक और मजेदार बात देखने को मिली.
दूल्हा बन पहुंचा नामांकन करने
ढोल नगाड़ों के साथ एक दूल्हा भी अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचा. नामांकन दाखिल करने से पहले एक कैंडिडेट ऐसा भी आया, जो दूल्हा था. वह दूल्हे बनकर अपना नॉमिनेशन करने के लिए निकला. उसने भी अनिल विज का आशीर्वाद लिया. कैंडिडेट दूल्हे ने कहा, मैं दूल्हा बना हूं और जीत के रूप में दुल्हन लेकर ही वापस आऊंगा ! दूल्हा बने कैंडिडेट ने अनिल विज से आशीर्वाद लिया और फिर नॉमिनेशन के लिए निकला.
February 17, 2025, 14:19 IST
[ad_2]