in

सेहत संबंधी सामान्य समस्याओं से जूझ रहीं महिलाओं को डिमेंशिया का खतरा ज्यादा- रिसर्च Health Updates

सेहत संबंधी सामान्य समस्याओं से जूझ रहीं महिलाओं को डिमेंशिया का खतरा ज्यादा- रिसर्च Health Updates

[ad_1]

Women Dementia: मेनोपॉज के दौरान कई शारीरिक समस्याओं से जूझ रही महिलाओं को डिमेंशिया का खतरा ज्यादा होता है. एक अनुमान के मुताबिक करीब 80 फीसदी महिलाओं को रजोनिवृत्ति (मासिक धर्म का बन्द होना) संबंधी दिक्कतें होती हैं और जितने ज्यादा लक्षण होते हैं, उतनी ही डिमेंशिया की आशंका बढ़ जाती है.

896 मेनोपॉज महिलाओं के डेटा पर हुई रिसर्च

कनाडा के कैलगरी विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एक अध्ययन में ये बात सामने आई. शोधकर्ताओं ने 896 रजोनिवृत्त महिलाओं के डेटा का रिसर्च किया. ये हेल्थ संबंधी दिक्कतों को लेकर ऑनलाइन शोध था. महिलाओं ने शोधकर्ताओं को अपने पेरिमेनोपॉजल लक्षणों की जानकारी दी. उनके कॉग्नेटिव वर्क को एवरीडे कॉग्निशन स्केल (रोजमर्रा की कार्यक्षमताओं को मापने का पैमाना ) और माइल्ड बिहेवियरल इम्पेयरमेंट चेकलिस्ट का उपयोग करके मापा गया. जिसमें उच्च स्तर ने गंभीर लक्षणों का संकेत दिया. जिन महिलाओं में मेनोपॉज के लक्षण ज्यादा थे, उनके कॉग्नेटिव  टेस्ट में रिजल्ट अधिक थे और ये सेहत के लिहाज से सही नहीं था.

कैलगरी विश्वविद्यालय की रिपोर्ट

कैलगरी विश्वविद्यालय की ये रिपोर्ट पब्लिक लाइब्रेरी ऑफ साइंस वन जर्नल में प्रकाशित हुई. निष्कर्षों में पाया गया कि रजोनिवृत्ति संबधी लक्षणों का व्यवहार में आए बदलाव (माइल्ड बिहेवियरल इम्पेयरमेंट यानी एमबीआई) के बीच संबंध था. एमबीआई एक सिंड्रोम है जिसे मनोभ्रंश के जोखिम के शुरुआती संकेतक के रूप में तेजी से पहचाना जाता है. जो न केवल संज्ञानात्मक परिवर्तनों पर विचार करने की आवश्यकता को उजागर करते हैं, बल्कि मूड, सामाजिक संपर्क और व्यक्तित्व परिवर्तनों पर भी विचार करते हैं जो रजोनिवृत्ति के बाद के जीवन में उभरते हैं और बने रहते हैं.

रिसर्च में क्या पता चला?

रिसर्च  के अनुसार, हालांकि हार्मोन थेरेपी कॉग्नेटिव फंक्शन से महत्वपूर्ण रूप से जुड़ी नहीं थी, लेकिन यह कम एमबीआई लक्षणों के लिए एक महत्वपूर्ण लिंक दिखाती है, जो लॉन्ग टर्म ब्रेन हेल्थ में हार्मोन थेरेपी की संभावित भूमिका को लेकर शोध की आवश्यकता पर जोर देती है. शोध की दिलचस्प बात यह है कि जिन प्रतिभागियों ने पेरिमेनोपॉज के दौरान एस्ट्रोजन-आधारित हार्मोन थेरेपी का उपयोग करने के बारे में बताया, उनमें एमबीआई संबंधी लक्षण उतने गंभीर नहीं थे.

लक्षण स्वास्थ्य में परिवर्तन का कारण बनते हैं या नहीं

शोधकर्ताओं ने अध्ययन की कई सीमाओं को स्वीकार किया. बताया कि यह अध्ययन क्रॉस-सेक्शनल है, जिसका अर्थ है कि यह वर्षों में हुए परिवर्तनों को ट्रैक करने के बजाय समय में एक स्नैपशॉट कैप्चर करता है. इसका मतलब यह है कि यह केवल रजोनिवृत्ति के लक्षणों और संज्ञानात्मक और व्यवहारिक स्वास्थ्य के बीच संबंधों की पहचान कर सकता है, लेकिन यह निर्धारित नहीं कर सकता है कि लक्षण सीधे मस्तिष्क के स्वास्थ्य में परिवर्तन का कारण बनते हैं या नहीं. हालांकि यह शोध इस बात को पुष्ट करता है कि रजोनिवृत्ति जितना एक हार्मोनल परिवर्तन है, उतना ही एक न्यूरोलॉजिकल परिवर्तन भी है.

यह भी पढें –

20 करोड़ लोग आंखो की बीमारियां से हैं परेशान! आपकी बारी न आए इससे पहले जान लें 7 उपाय

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
सेहत संबंधी सामान्य समस्याओं से जूझ रहीं महिलाओं को डिमेंशिया का खतरा ज्यादा- रिसर्च

Hisar News: बास में पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं ने चंडीगढ़-भिवानी रोड पर लगाया जाम  Latest Haryana News

Hisar News: बास में पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं ने चंडीगढ़-भिवानी रोड पर लगाया जाम Latest Haryana News

बदल रहा है मौसम और बदल रहे हैं हम, कुछ योगासन को अपनाने से जीवन होगा सहज Health Updates

बदल रहा है मौसम और बदल रहे हैं हम, कुछ योगासन को अपनाने से जीवन होगा सहज Health Updates