[ad_1]
Riyan Parag RR IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार को मैच खेला गया. दोनों टीमों के बीच मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में हुआ. राजस्थान टीम के स्टैंड इन कप्तान रियान पराग गुवाहाटी के ही रहने वाले हैं. मैच के बाद पराग फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए नजर आए. साथ ही फोटोज के लिए भी पोज कर रहे थे. इस दौरान उनका सोशल मीडिया पर एक वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. जहां वह ग्राउंड्समैन के साथ सेल्फी ले रहे थे. सेल्फी लेने के बाद उन्होंने फोन ग्राउंड्समैन के हाथ में देने के बजाय हवा में उछाल दिया.
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पराग सेल्फी लेने के बाद ग्राउंड्मैन के फोन को हवा में उछाल देते हैं. हालांकि इससे फोन को कोई नुकसान नहीं हुआ. ग्राउंड्समैन ने फोन कैच कर लिया. लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस को पराग का बर्ताव पसंद नहीं आया. जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया जाने लगा.
एक्स पर चेक्रिस्णासीके नाम के यूजर ने लिखा कि “रियान पराग द्वारा ये कितना बेकार बर्ताव है.” वहीं रोशेश नाम के यूजर ने लिखा कि “जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा.” हेमांगी नाम की यूजन ने लिखा कि “अभी मैंने रियान पराग का सेल्फी लेने के बाद ग्राउंड स्टाफ का फोन हवा में उछालने वाला वीडिया देखा. मतलब ये अपने आप को समझता क्या है! खुद को क्रिकेट का तीस मार खान समझ रखा है.” स्मिथियन एरा नाम के यूजर ने लिखा कि रियान पराग तुमको अभी प्लेयर के रूप में बहुत कुछ सीखना है.”
राजस्थान को मिली इस सीजन की पहली जीत, पराग पर लगा फाइन
आरआर और सीएसके के बीच रविवार को मुकाबला हुआ. जहां दो मैचों की हार के बाद राजस्थान को इस सीजन की पहली जीत मिली. राजस्थान ने सीएसके को 6 रनों से हराया. इस दौरान पराग पर स्लो ओवर रेट की वजह से 12 लाख का जुर्माना लगा है. इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी जुर्माना लग चुका है. बीसीसीआई ने इस बार नियमों में बदलाव किया है. पहले स्लो ओवर रेट की वजह से कप्तान पर बैन भी लगता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है.
What a reckless behaviour by Riyan Parag 🤦🏻♂️pic.twitter.com/chaqOpnPOI
— 👑Che_ಕೃಷ್ಣ🇮🇳💛❤️ (@ChekrishnaCk) March 31, 2025
Riyan parag you have to learn many things as a player also pic.twitter.com/uKDj96lmw3
— SmithianEra (@NivedhM38443) March 31, 2025
Just saw a video of Riyan Parag fling away the phone of the ground staff after a selfie like what does he even think of himself!!
Khud ko cricket ka tees maar khan samj rakha hei!
— 𝑯𝒆𝒎𝒂𝒏𝒈𝒊 ᶜˢᵏ 💛 (@hemangi_kaira) March 31, 2025
Zindagi jhand ba, fir bhi ghamand ba ft. Riyan Parag #CSKvsRR pic.twitter.com/UmcU9SZNAj
— Rosesh (@roseshpoet) March 31, 2025
यह भी पढ़ें- BCCI ने जारी किया भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का फुल शेड्यूल, देखें कब-कब खेले जाएंगे मैच
[ad_2]
सेल्फी लेने के बाद रियान पराग ने ग्राउंड स्टाफ का फेंक दिया फोन? जानें मामले का पूरा सच