in

‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का ये कंटेस्टेंट बनेगा ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ का हिस्सा ? Latest Entertainment News

‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का ये कंटेस्टेंट बनेगा ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ का हिस्सा ? Latest Entertainment News

[ad_1]

Khatron Ke Khiladi 15: टीवी का रिएलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में कई सेलेब्स अपनी शानदार कुकिंग स्किल्स से जजेस को इंप्रेस कर रहे हैं. वहीं हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि इस शो के विनर एक्टर गौरव खन्ना बन गए हैं. हालांकि अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं हुई है. अब कहा जा रहा है कि गौरव जल्द ही रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में नजर आने वाले हैं.

KKK15 में एंट्री लेगा ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का ये कंटेस्टेंट

दरअसल रोहित शेट्टी का शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है. ऐसे में शो को लेकर हर दिन नई-नई अपडेट सामने आ रही है. अब बिग बॉस ताजा खबर की रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स ने इस शो के लिए सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के फाइनलिस्ट और रूमर्ड विनर गौरव खन्ना को भी अप्रोच किया है. कहा जा रहा है कि गौरव के मास्टर शेफ को जीतने के बाद KKK15 के मेकर्स ने उन्हें शो में शामिल होने का ऑफर दिया है. लेकिन इन खबरों पर अभी गौरव ने रिएक्शन नहीं दिया है.


अनुपमा में ‘अनुज’ बनकर मिला फेम

बता करें गौरव खन्ना की तो एक्टर सालों से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बड़े शोज में काम किया है. लेकिन उनको असली पहचान तब मिली. जब वो ‘अनुपमा’ में अनुज बनकर पहुंचे. इस शो ने गौरव की पॉपुलैरिटी को रातोंरात दोगुना कर दिया है. हालांकि अब एक्टर ने इस शो को अलविदा कह दिया है. लेकिन फैंस अभी भी उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं.

‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में ये सितारे आ रहे हैं नजर

बता दें कि ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में गौरव खन्ना के साथ टीवी के कई बड़े सितारे अपनी कुकिंग का टैलेंट दिखा रहे हैं. इस लिस्ट में तेजस्वीर प्रकाश, निक्की तंबोल, अर्चना गौतम, दीपिका कक्कड़, राजीव, फैजु समेत कई सितारों का नाम शामिल है.

ये स्टार्स आएंगे खतरों के खिलाड़ी 15’ में नजर

बता दें कि रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, दिग्विजय राठी समेत कई एक्टर्स के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि अभी तक शो की फाइनल लिस्ट सामने नहीं आई है. 

ये भी पढ़ें –

होली से पहले भाग्यश्री के साथ हुआ बड़ा हादसा, माथे पर आए 13 टांके, अस्पताल से सामने आई तस्वीरें

 



[ad_2]
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का ये कंटेस्टेंट बनेगा ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ का हिस्सा ?

China urges ‘diplomatic’ Iran nuclear solution ahead of Beijing talks Today World News

China urges ‘diplomatic’ Iran nuclear solution ahead of Beijing talks Today World News

PSG’s rise: How Luis Enrique’s vision and Mbappé’s departure led to better performance in Champions League Today Sports News

PSG’s rise: How Luis Enrique’s vision and Mbappé’s departure led to better performance in Champions League Today Sports News