in

सेमीफाइनल का संकट, इस तरीके से सेमीफाइनल में जा सकता है अफगानिस्तान; समझिए पूरा समीकरण Today Sports News

सेमीफाइनल का संकट, इस तरीके से सेमीफाइनल में जा सकता है अफगानिस्तान; समझिए पूरा समीकरण Today Sports News

[ad_1]

Champions Trophy Afghanistan Semifinal Scenario: ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. उसे अफगानिस्तान के खिलाफ मैच ड्रॉ रहने के कारण फायदा मिला है. ऑस्ट्रेलिया के अब 4 अंक हो गए हैं और उसे अब टॉप-2 से कोई बाहर नहीं कर सकता. दूसरी ओर मैच रद्द होने के कारण अफगानिस्तान निराश जरूर हुआ होगा लेकिन वह अब भी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर नहीं हुआ है. यहां जानिए अफगान टीम अब भी कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती है और इसके लिए उसे क्या करना होगा?

#

ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो इंग्लैंड अब तक अपने दोनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है, जिसके अभी 4 अंक हैं लेकिन उसका पहला स्थान अभी सुरक्षित नहीं है. दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के अभी तीन-तीन अंक हैं. अफ्रीका का नेट रन-रेट +2.140 है, दूसरी ओर अफगान टीम का नेट रन-रेट अभी -0.990 है. बताते चलें कि ग्रुप-बी की दूसरी सेमीफाइनलिस्ट टीम का फैसला 1 मार्च को इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के परिणाम से होगा.

अफगानिस्तान के सेमीफाइनल का समीकरण

अफगानिस्तान तभी सेमीफाइनल में प्रवेश पा सकता है जब इंग्लैंड को 301 रनों के लक्ष्य के हिसाब से दक्षिण अफ्रीका पर 207 रन या उससे बड़ी जीत मिले. अफ्रीका जैसी टॉप टीम को 200 या उससे ज्यादा रनों के अंतर से हरा पाना लगभग असंभव है. दूसरी ओर कम अंतर की हार भी दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचा देगी. वहीं उसे इंग्लैंड पर जीत मिलती है तो वह ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच जाएगा.

चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप-बी कि पॉइंट्स टेबल

  1. ऑस्ट्रेलिया – 4 अंक (+0.475)
  2. दक्षिण अफ्रीका – 3 अंक (+2.140)
  3. अफगानिस्तान – 3 अंक (-0.990)
  4. इंग्लैंड – 0 अंक (-0.305)

यह भी पढ़ें:

WPL 2025: मुंबई इंडियंस चारों खाने चित्त, भारतीय बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी; दिल्ली को दिलाई 9 विकेट से जीत

#

“पाकिस्तान में कभी नहीं होना चाहिए ICC टूर्नामेंट…” चैंपियंस ट्रॉफी के 3 मैच रद्द होने के बाद गुस्साए फैंस ने की आलोचना

[ad_2]
सेमीफाइनल का संकट, इस तरीके से सेमीफाइनल में जा सकता है अफगानिस्तान; समझिए पूरा समीकरण

#
मल्लिकार्जुन खरगे के दावे पर WCD ने दी सफाई, कहा- कोई धन गायब नहीं हुआ है – India TV Hindi Politics & News

मल्लिकार्जुन खरगे के दावे पर WCD ने दी सफाई, कहा- कोई धन गायब नहीं हुआ है – India TV Hindi Politics & News

"शब्द कम पड़ जाएंगे…", IND vs NZ मैच से पहले विराट कोहली की तारीफ में बोले केएल राहुल Today Sports News

"शब्द कम पड़ जाएंगे…", IND vs NZ मैच से पहले विराट कोहली की तारीफ में बोले केएल राहुल Today Sports News