in

सेमीकंडक्टर पर टैरिफ को लेकर सोमवार को ट्रंप करेंगे घोषणा Business News & Hub

सेमीकंडक्टर पर टैरिफ को लेकर सोमवार को ट्रंप करेंगे घोषणा Business News & Hub

[ad_1]

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वह सेमीकंडक्टर पर टैरिफ को लेकर सोमवार को कुछ नया ऐलान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह सोमवार को सेमीकंडक्टर पर टैरिफ को लेकर अपने प्रशासन के अप्रोच पर अपडेट देंगे. ट्रंप ने एयर फोर्स वन में संवाददाताओं से कहा, मैं आपको सोमवार को इसका जवाब दूंगा. इससे पहले ट्रंप ने स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स को रेसिप्रोकल टैरिफ के दायरे से बाहर कर दिया, इनमें से ज्यादातर चीजों की मैन्युफैक्चरिंग चीन में होती है. 

#

क्या है HSN Code 8471?

यूएस कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) ने  20 ऐसे प्रोडक्ट कैटेगरी की लिस्ट जारी की है, जिन्हें अब ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ के दायरे से बाहर रखा गया है. यह फैसला HSN Code 8471 (Harmonised System of Nomenclature)कोड के तहत लिया गया है.

यह एक ऐसा कोड है, जिसका इस्तेमाल प्रोडक्ट्स पर टैक्स लगाते समय उनकी पहचान के लिए की जाती है. HSN Code 8471 कोड के तहत डेटा प्रोसेसिंग करने वाली मशीनें आती हैं. यानी कि आयात या निर्यात करते वक्त इस कोड की मदद से डाटा प्रोसेसिंग करने वाली मशीनों की पहचान कर ली जाती है, जिससे कस्टम अथॉरिटीज को इन पर सही टैरिफ लगाने में मदद मिलती है. 

क्यों टैरिफ से ले रहे हैं ट्रंप यू टर्न? 

हालांकि, सीबीपी की इस नोटिस में ट्रंप प्रशासन के इस फैसले को लेने के पीछे की वजह का जिक्र नहीं किया गया, लेकिन इस कदम से एप्पल, डेल टेक्नोलॉजीज और कई दूसरी अमेरिकी टेक कंपनियों को राहत मिलेगी. यह ट्रंप के टैरिफ को लेकर उठाए गए सख्त कदम से यू टर्न लेने का एक संकेत है, जिसमें खासतौर पर चीनी सामानों को टारगेट करने के लिए टैरिफ में की गई बढ़ोतरी शामिल है. 

ये भी पढ़ें:

चीन की दहाड़ के आगे सहमा अमेरिका! स्मार्टफोन, लैपटॉप जैसे कई प्रोडक्ट्स को रेसिप्रोकल टैरिफ के दायरे से किया बाहर

[ad_2]
सेमीकंडक्टर पर टैरिफ को लेकर सोमवार को ट्रंप करेंगे घोषणा

#
‘बीजेपी की सरकार, होगा टॉर्चर’, राणा के प्रत्यर्पण को रोकने के लिए US कोर्ट में दलील – India TV Hindi Politics & News

‘बीजेपी की सरकार, होगा टॉर्चर’, राणा के प्रत्यर्पण को रोकने के लिए US कोर्ट में दलील – India TV Hindi Politics & News

इजराइल ने सेंट्रल गाजा में हवाई हमले किए:  मिसाइलों से अस्पताल को निशाना बनाया; हमले में इमरजेंसी वॉर्ड तबाह Today World News

इजराइल ने सेंट्रल गाजा में हवाई हमले किए: मिसाइलों से अस्पताल को निशाना बनाया; हमले में इमरजेंसी वॉर्ड तबाह Today World News