[ad_1]
Delhi Voting 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. दिल्ली पुलिस ने चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.
इस चुनाव में 1.56 करोड़ वोटर्स 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इसी बीच भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी वोट डाला.
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी डाला वोट
भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के के.कामराज लेन स्थित एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस दौरान सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, “मैं मुबारकबाद देना चाहता हूं. यह सारे देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि आज लोकतंत्र में सब अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. यह न केवल लोकतांत्रिक अधिकार है बल्कि आम नागरिक की जिम्मेदारी भी है कि वे इस मतदान की प्रक्रिया में भाग ले.”
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, “मैं मुबारकबाद देना चाहता हूं। यह सारे देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि आज लोकतंत्र में सब अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। यह न केवल लोकतांत्रिक अधिकार है बल्कि आम नागरिक की जिम्मेदारी… https://t.co/FTf1VQDcaM pic.twitter.com/2Twg4EjuTH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष ने किया मतदान
दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने भी मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा, “मैंने दिल्ली के विकास और एक विकसित दिल्ली के लिए अपना मतदान किया है. मेरी सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि कृपया अपने घरों से बाहर निकलिए और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.”
विजेंद्र गुप्ता ने की लोगों से वोट करने की अपील
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “मतदाताओं से मैं यही कहना चाहता हूं कि अपने मत का प्रयोग करें. यह लोकतंत्र का पर्व है. अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए, एक सुव्यवस्थित दिल्ली बनाने के लिए मतदान करें.”
[ad_2]
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने डाला वोट, कहा-मतदान की प्रक्रिया में ले भाग