सेक्टर-19 में फर्जी वोट डालते युवक काबू, अफसर पहुंचे


ख़बर सुनें

कैथल/गुहला-चीका। जिले में रविवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़कर स्थानीय निकाय चुनाव शांतिपूर्वक रहा। सेक्टर 19 में एक युवक को फर्जी वोट डालते हुए काबू किया गया वहीं चीका में खरौदी रोड पर वार्ड 12 में मतदान केंद्र के बाहर पर्ची को लेकर विवाद हो गया। गुरु तेग बहादुर स्कूल में बनाए गए केंद्र के बाहर बैठे पोलिंग एजेंटों व पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर के साथ धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान यहां पर समर्थकों की भीड़ के चलते ऐसा नहीं हो पाया। इस मामले में फर्जी वोट डालने के कयास भी लगाए गए। उधर, डीसी डा. संगीता तेतरवाल व एसपी मकसूद अहमद लगातार बूथों का निरीक्षण करते रहे।
सुबह करीब साढ़े 11 बजे पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर बूथों का दौरान करने पहुंचे थे। यहां पर एक युवक ने किसी दूसरे युवक की पर्ची उनके पोलिंग एजेंट से ले ली। यहां बैठे एजेंट ने युवक को दूसरे की पर्ची लेने पर एतराज जता दिया। इसके बाद पुलिस ओब्जर्वर आईपीएस अधिकारी राजेंद्र सिंह मीणा, एसडीएम नवीन और डीएसपी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे। विवाद के बाद प्रशासन की तरफ से भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
यहां पर चुनाव ओब्जर्वर आईपीएस अधिकारी राजेंद्र सिंह मीणा ने डीएसपी से नाराजगी जताई। इसके बाद डीएसपी सुनील कुमार चीका के सभी मतदान केंद्रों का दौरा करने में जुटे रहे। इस मामले में डीएसपी सुनील कुमार ने कहा कि पर्ची को लेकर विवाद हुआ था। परंतु मौके पर आला अधिकारियों ने पहुंचकर मामला शांत करवा दिया था।
कैथल में भी अर्जुन नगर व रामनगर में फर्जी वोट डलने को लेकर हुआ हंगामा-चीका के अलावा कैथल में भी सेक्टर 19, अर्जुन नगर व रामनगर में फर्जी वोट डालने को लेकर खूब हंगामा हुआ। वार्ड नंबर एक में आम आदमी पार्टी के एजेंट सोमदेव ने महिला व एक युवक पर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया। एजेंट का आरोप था कि किसी दूसरे की जगह पर दोनों की तरफ से वोट डाला गया है। इसके बाद सिटी थाना प्रभारी रोहताश शर्मा ने महिला और युवक को हिरासत में ले लिया था। इसके बाद चुनाव आबजर्वर की तरफ से दिए गए निर्देश के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इसके बाद एजेंट ने रिटर्निंग ऑफिसर को शिकायत दी है।
वहीं, रामनगर में स्थित मार्केट कमेटी में बनाए गए मतदान केंद्र में भी फर्जी वोट डालने को लेकर विवाद हो गया। वार्ड नंबर 22 के उम्मीदवार के प्रदीप ने युवक पर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया। उम्मीदवार का कहना था कि युवक ने फर्जी वोट डालने के पर्ची बनवाई थी। इसके बाद उसे पकड़ा गया। विवाद बढ़ता देख युवक भाग गया। चंदाना गेट स्थित सैनी हाई स्कूल में एक युवक ने आरोप लगाया कि उसका वोट कोई अन्य ही डाल गया।
वार्ड 10 में फर्जी वोट डालने का प्रयास
वार्ड नंबर 10 में राजकीय प्राइमरी स्कूल में बनाए गए बूथ नंबर 33 में दोपहर के समय एक युवक फर्जी वोट डालने पहुंचे। यहां पर मौजूद कर्मियों को शक हुआ कि ये पहले भी वोट डाल चुका है। इसको पहचान कर पुलिस के हवाले किया था। युवक ने खुद का नाम विकास बताया। उसने लिखित में स्वीकार किया कि वह फर्जी वोट डालने के लिए आया था।

कैथल/गुहला-चीका। जिले में रविवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़कर स्थानीय निकाय चुनाव शांतिपूर्वक रहा। सेक्टर 19 में एक युवक को फर्जी वोट डालते हुए काबू किया गया वहीं चीका में खरौदी रोड पर वार्ड 12 में मतदान केंद्र के बाहर पर्ची को लेकर विवाद हो गया। गुरु तेग बहादुर स्कूल में बनाए गए केंद्र के बाहर बैठे पोलिंग एजेंटों व पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर के साथ धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान यहां पर समर्थकों की भीड़ के चलते ऐसा नहीं हो पाया। इस मामले में फर्जी वोट डालने के कयास भी लगाए गए। उधर, डीसी डा. संगीता तेतरवाल व एसपी मकसूद अहमद लगातार बूथों का निरीक्षण करते रहे।

सुबह करीब साढ़े 11 बजे पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर बूथों का दौरान करने पहुंचे थे। यहां पर एक युवक ने किसी दूसरे युवक की पर्ची उनके पोलिंग एजेंट से ले ली। यहां बैठे एजेंट ने युवक को दूसरे की पर्ची लेने पर एतराज जता दिया। इसके बाद पुलिस ओब्जर्वर आईपीएस अधिकारी राजेंद्र सिंह मीणा, एसडीएम नवीन और डीएसपी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे। विवाद के बाद प्रशासन की तरफ से भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

यहां पर चुनाव ओब्जर्वर आईपीएस अधिकारी राजेंद्र सिंह मीणा ने डीएसपी से नाराजगी जताई। इसके बाद डीएसपी सुनील कुमार चीका के सभी मतदान केंद्रों का दौरा करने में जुटे रहे। इस मामले में डीएसपी सुनील कुमार ने कहा कि पर्ची को लेकर विवाद हुआ था। परंतु मौके पर आला अधिकारियों ने पहुंचकर मामला शांत करवा दिया था।

कैथल में भी अर्जुन नगर व रामनगर में फर्जी वोट डलने को लेकर हुआ हंगामा-चीका के अलावा कैथल में भी सेक्टर 19, अर्जुन नगर व रामनगर में फर्जी वोट डालने को लेकर खूब हंगामा हुआ। वार्ड नंबर एक में आम आदमी पार्टी के एजेंट सोमदेव ने महिला व एक युवक पर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया। एजेंट का आरोप था कि किसी दूसरे की जगह पर दोनों की तरफ से वोट डाला गया है। इसके बाद सिटी थाना प्रभारी रोहताश शर्मा ने महिला और युवक को हिरासत में ले लिया था। इसके बाद चुनाव आबजर्वर की तरफ से दिए गए निर्देश के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इसके बाद एजेंट ने रिटर्निंग ऑफिसर को शिकायत दी है।

वहीं, रामनगर में स्थित मार्केट कमेटी में बनाए गए मतदान केंद्र में भी फर्जी वोट डालने को लेकर विवाद हो गया। वार्ड नंबर 22 के उम्मीदवार के प्रदीप ने युवक पर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया। उम्मीदवार का कहना था कि युवक ने फर्जी वोट डालने के पर्ची बनवाई थी। इसके बाद उसे पकड़ा गया। विवाद बढ़ता देख युवक भाग गया। चंदाना गेट स्थित सैनी हाई स्कूल में एक युवक ने आरोप लगाया कि उसका वोट कोई अन्य ही डाल गया।

वार्ड 10 में फर्जी वोट डालने का प्रयास

वार्ड नंबर 10 में राजकीय प्राइमरी स्कूल में बनाए गए बूथ नंबर 33 में दोपहर के समय एक युवक फर्जी वोट डालने पहुंचे। यहां पर मौजूद कर्मियों को शक हुआ कि ये पहले भी वोट डाल चुका है। इसको पहचान कर पुलिस के हवाले किया था। युवक ने खुद का नाम विकास बताया। उसने लिखित में स्वीकार किया कि वह फर्जी वोट डालने के लिए आया था।

.


What do you think?

प्रत्याशियों की िकस्मत ईवीएम में हुई कैद

अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने बाइकों व कारों पर निकाले 6 किलोमीटर तक निकाला जुलूस