[ad_1]
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज मंगलवार (16 दिसंबर) को सेंसेक्स में करीब 700 अंकों की गिरावट है। ये 81,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 200 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 24,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंक, ऑटो, मेटल और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है।
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
- एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.16% की तेजी और कोरिया के कोस्पी में 0.90% की गिरावट है। चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.44% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
- NSE के डेटा के अनुसार, 16 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) की नेट सेल ₹278.70 करोड़ रुपए रही। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) की नेट सेल ₹234.25 करोड़ की रही।
- 16 दिसंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.032% गिरकर 43,754 पर बंद हुआ। S&P 500 0.38% की तेजी के बाद 6,074 पर और नैस्डैक 1.24% ऊपर 20,173 के स्तर पर बंद हुआ।
इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के IPO का आखिरी दिन
डायमंड और ज्वैलरी को सर्टिफिकेट देने वाली कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के IPO के लिए आज बोली लगाने का आखिरी दिन है। पिछले दो कारोबारी दिन में यह IPO टोटल 77% सब्सक्राइब हुआ। 20 दिसंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ें
आनंद राठी शेयर और जीके एनर्जी ने DRHP फाइल किया
आनंद राठी ग्रुप की ब्रोकरेज आर्म आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड ने IPO लाने के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है। कंपनी IPO के जरिए 745 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
वहीं, जीके एनर्जी लिमिटेड ने भी IPO लाने के लिए SEBI के पास DRHP फाइल किया है, जो सोलर पावर्ड एग्रीकल्चरल वाटर पंप सिस्टम की प्रोवाइडर है। जीके एनर्जी के IPO में 500 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 84,00,000 इक्विटी शेयर का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है।
कल गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन कल यानी 16 दिसंबर को सेंसेक्स 384 अंक की गिरावट के साथ 81,748 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 100 अंक की गिरावट रही, ये 24,668 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, BSE मिडकैप 350 अंक की तेजी के साथ 48,126 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और 5 में तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 में गिरावट और 9 में तेजी रही। जबकि, 1 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुआ। NSE सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी रियल्टी सबसे ज्यादा 3.10% की तेजी के साथ बंद हुआ।
[ad_2]
सेंसेक्स 700 अंक नीचे 81,000 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी भी 200 अंक से ज्यादा फिसला, बैंक और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट