in

सेंसेक्स 542 अंक गिरकर 82,184 पर बंद: निफ्टी भी 158 अंक लुढ़का; IT, FMCG और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट Business News & Hub

सेंसेक्स 542 अंक गिरकर 82,184 पर बंद:  निफ्टी भी 158 अंक लुढ़का; IT, FMCG और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Stock Market BSE Sensex NSE Nifty 24 July 2025 Updates | Bank Realty Metal Media Power Share Price

मुंबई12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार (23 जुलाई) को सेंसेक्स 540 अंक चढ़कर 82,727 के स्तर पर बंद हुआ।

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार (24 जुलाई) को सेंसेक्स 542 अंक गिरकर 82,184 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 158 अंक की गिरावट रही, ये 25,062 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 5 में तेजी और 25 में गिरावट रही। ट्रेंट, टेक महिंद्रा और बजाजा फिनसर्व के शेयर्स 4% तक गिरे। जोमैटो, टाटा मोटर्स और सनफार्मा 3.5% तक चढ़े।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 16 में तेजी और 34 में गिरावट रही। NSE के निफ्टी IT इंडेक्स 2.21%, FMCG 1.12% और रियल्टी 1.04% गिरे। मेटल, फार्मा और सरकारी बैंकों का इंडेक्स 1.2% तक चढ़े।

ग्लोबल मार्केट में तेजी

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.59% ऊपर 41,826 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.21% ऊपर 3,190 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.51% ऊपर 25,667 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.65% चढ़कर 3,606 पर कारोबार कर रहा है।
  • 23 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 1.14% चढ़कर 45,010 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.61% ऊपर 21,020 पर और S&P 500 0.78% ऊपर 6,359 पर बंद हुए।

23 जुलाई DIIs ने 4,359 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे

  • 23 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 4,209.11 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 4,358.52 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • जुलाई महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने 26,395.01 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 35,070.24 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
  • जून महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 7,488.98 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹72,673.91 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

कल 540 अंक चढ़कर 82,727 पर बंद हुआ सेंसेक्स

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार (23 जुलाई) को सेंसेक्स 540 अंक चढ़कर 82,727 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 159 अंक की तेजी रही, ये 25,220 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट रही। टाटा मोटर्स, एयरटेल और बजाज फाइनेंस के शेयर 2.55% तक चढ़े। HUL, इंफोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर्स गिरकर बंद हुए।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 में तेजी और 11 में गिरावट है। NSE का निफ्टी मेटल, ऑटो, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और फार्मा इंडेक्स चढ़कर बंद हुए। रियल्टी इंडेक्स करीब 3% नीचे आ गया।

———————————-

ये खबर भी पढ़ें…

22-23 जुलाई को बाजार में तेज मूवमेंट दिख सकता है: जानें सपोर्ट और रेजिस्टेंस के अहम लेवल; 5 फैक्टर्स तय कर सकते हैं बाजार की चाल

शेयर बाजार के लिए 21 से 25 जुलाई 2025 का हफ्ता काफी उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक- 22-23 जुलाई को तेज इंट्राडे मूवमेंट दिख सकता है। वहीं 24-25 जुलाई पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए खास हैं।

इसके अलावा भारत-अमेरिका की ट्रेड डील, पहली तिमाही के कंपनियों के नतीजे से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।

समझते हैं कि इस हफ्ते बाजार में क्या हो सकता है…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/stock-market-bse-sensex-nse-nifty-24-july-2025-updates-bank-realty-metal-media-power-share-price-135517719.html

हरियाणा में एक शख्स का कारनामा: दो लोगों को बेच दी जमीन, कोर्ट के फैसले को दिखाया ठेंगा,  बैंक में रुकवा दी पेमेंट  haryanacircle.com

हरियाणा में एक शख्स का कारनामा: दो लोगों को बेच दी जमीन, कोर्ट के फैसले को दिखाया ठेंगा,  बैंक में रुकवा दी पेमेंट haryanacircle.com

शुरुआती तेजी के बाद अचानक फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स 100 अंक से अधिक लुढ़का Business News & Hub

शुरुआती तेजी के बाद अचानक फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स 100 अंक से अधिक लुढ़का Business News & Hub