in

सेंसेक्स 400 अंक चढ़कर 80,850 पर पहुंचा: निफ्टी में 130 अंक की तेजी, मेटल और PSU बैंक शेयरों में 1% की तेजी Business News & Hub

सेंसेक्स 400 अंक चढ़कर 80,850 पर पहुंचा:  निफ्टी में 130 अंक की तेजी, मेटल और PSU बैंक शेयरों में 1% की तेजी Business News & Hub

नई दिल्ली18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 29 सितंबर को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 400 अंक की तेजी के साथ 80,850 पर कारोबार कर रहा। निफ्टी में भी करीब 130 अंक की तेजी है, ये 24,780 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयर्स में तेजी और 9 शेयर्स में गिरावट है।

NSE के मेटल और PSU बैंक सेक्टर में 1% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। ऑटो, IT, मीडिया, फार्मा, रियल्टी और प्राइवेट बैंक सेक्टर में भी तेजी है। सिर्फ FMCG सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है।

ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.02% गिरकर 44,892 पर और कोरिया का कोस्पी 1.29% चढ़कर 3,429 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.25% बढ़कर 26,455 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.13% चढ़कर 3,832.90 पर कारोबार कर रहा है।
  • 26 सितंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.65% चढ़कर 46,247.29 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.44% और S&P 500 में 0.59% की तेजी रही थी।

अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स की लिस्टिंग 14% प्रीमियम पर हुई

ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स के शेयरों की लिस्टिंग आज 14% प्रीमियम के साथ हुई है। शेयर BSE पर 13.8% प्रीमियम के साथ 858.10 रुपए और NSE पर 13.6% बढ़त के साथ 857 रुपए पर लिस्ट हुआ। IPO के लिए प्राइस बैंड 718-754 रुपए प्रति शेयर था।

शेयर बाजार में आज से तीन IPO ओपन हुए

लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन कंपनी ग्लॉटिस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज (सोमवार) से ओपन हुआ है। इसके अलावा 29 सितंबर से ही फैबटेक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स लिमिटेड के इश्यू भी पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गए हैं। पूरी खबर पढ़ें…

26 सितंबर को FII ने 5,564 करोड़ के शेयर्स बेचे

  • 26 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 5,564 करोड़ के शेयर बेचे। घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 5,600 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • इस महीने अब तक विदेशी निवेशकों ने ₹30,018 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹55,491 करोड़ की नेट खरीदारी की है।
  • अगस्त महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹46,902.92 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 94,828.55 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी किए।

शुक्रवार को सेंसेक्स 733 अंक गिरकर बंद हुआ था

बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 26 सितंबर को सेंसेक्स 733 अंक गिरकर 80,426 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 236 अंक की गिरावट रही, ये 24,655 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयर्स गिरकर बंद हुए।


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/stock-market-bse-sensex-nse-nifty-live-updates-29september-136043582.html

अमृतसर आ रही ट्रेन के 2 एसी कोच पीछे छूटे:  पहले महाराष्ट्र, फिर गुजरात में अलग हुए वही डिब्बे; बदलने के बाद गाड़ी रवाना – Amritsar News Chandigarh News Updates

अमृतसर आ रही ट्रेन के 2 एसी कोच पीछे छूटे: पहले महाराष्ट्र, फिर गुजरात में अलग हुए वही डिब्बे; बदलने के बाद गाड़ी रवाना – Amritsar News Chandigarh News Updates

Chandigarh News: पठानकोट के कारोबारी को लूटने वाले ऑटो गैंग के तीन आरोपी काबू Chandigarh News Updates

Chandigarh News: पठानकोट के कारोबारी को लूटने वाले ऑटो गैंग के तीन आरोपी काबू Chandigarh News Updates