in

सेंसेक्स 375 अंक चढ़कर 81,559 पर बंद: निफ्टी में भी 84 अंक की तेजी रही, FMCG और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त Business News & Hub

सेंसेक्स 375 अंक चढ़कर 81,559 पर बंद:  निफ्टी में भी 84 अंक की तेजी रही, FMCG और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त Business News & Hub

[ad_1]

मुंबई4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शेयर बाजार में आज यानी 9 सितंबर को बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 375 अंक की तेजी के साथ 81,559 के स्तर पर बंद हुआ। इसके 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट रही।

निफ्टी में भी 84 अंक की तेजी रही। ये 24,936 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 50 के 26 शेयर्स में गिरावट और 24 में तेजी देखने को मिली है। आज FMCG और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त रही।

गाला प्रिसिजन का शेयर 48% चढ़ा

गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड का शेयर NSE पर 36.3% प्रीमियम के साथ 721.1 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं BSE पर 41.8% प्रीमियम के साथ 750 रुपए पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद इसमें और तेजी देखने को मिली। BSE पर ये 258.45 रुपए (48.86%) बढ़कर 787.45 रुपए पर बंद हुआ। इश्यू प्राइस 529 रुपए था।

एशियाई बाजार में रही गिरावट

  • एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 0.48% और हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 1.42% की गिरावट देखने को मिली। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट 1.06% और कोरिया का कोस्पी 0.33% गिरकर बंद हुआ।
  • ICICI बैंक, ITC, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक और कोटक बैंक ने बाजार को ऊपर खींचा। वहीं टेक महिंद्रा, ONGC, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, इंफोसिस, रिलायंस और पावर ग्रिड ने बाजार को नीचें खींचा।
  • 6 सितंबर को अमेरिकी बाजार का डाओ जोंस 0.54% गिरकर 40,755 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक 0.25% चढ़ा, ये 17,127 के स्तर पर बंद हुआ। S&P500 0.30% की गिरावट के साथ 5,503 पर बंद हुआ।

आज से ओपन हुए 3 IPO

शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए आज 3 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन हो गए हैं। इसमें बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, क्रॉस लिमिटेड और टॉलिन्स टायर्स लिमिटेड शामिल हैं। निवेशक तीनों IPO के लिए 11 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। 16 सितंबर को इन तीनों कंपनियों के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़े

शुक्रवार को बाजार में रही थी गिरावट

इससे पहले पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 6 सितंबर को सेंसेक्स 1017 अंक (1.24%) की गिरावट के साथ 81,183 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 292 अंक (1.17%) की गिरावट रही, ये 24,852 के स्तर बंद हुआ था।

[ad_2]
सेंसेक्स 375 अंक चढ़कर 81,559 पर बंद: निफ्टी में भी 84 अंक की तेजी रही, FMCG और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त

नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी भी लड़ेगा चुनाव, इस सीट से पर्चा भरने की तैयारी Politics & News

नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी भी लड़ेगा चुनाव, इस सीट से पर्चा भरने की तैयारी Politics & News

16 सितंबर को आ सकता Motorola का नया मिलिट्री ग्रेड फोन; मिलेंगे 32MP सेल्फी कैमरा, 68W फास्ट चार्जिंग जैसे कमाल फीचर्स Today Tech News

16 सितंबर को आ सकता Motorola का नया मिलिट्री ग्रेड फोन; मिलेंगे 32MP सेल्फी कैमरा, 68W फास्ट चार्जिंग जैसे कमाल फीचर्स Today Tech News