in

सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर 85,450 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी में 100 अंक की तेजी; ऑटो, IT और मेटल शेयरों में ज्यादा खरीदारी Business News & Hub

सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर 85,450 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी में 100 अंक की तेजी; ऑटो, IT और मेटल शेयरों में ज्यादा खरीदारी Business News & Hub

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आज यानी गुरुवार, 4 दिसंबर को सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर 85,450 के ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 110 अंक की तेजी है, ये 26,100 पर है।

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 में तेजी है। ऑटो, IT और मेटल शेयरों में आज तेजी है। मीडिया फार्मा में मामूली गिरावट है।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजार: कोरिया का कोस्पी 1.15% नीचे 3,990 पर है। वहीं, जापान का निक्केई 1.47% चढ़कर 50,596 पर और हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग 0.41% ऊपर 25,867 पर कारोबार कर रहा है।
  • अमेरिकी बाजार: 3 दिसंबर को डाउ जोन्स 0.86% चढ़कर 47,882 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट 0.17% ऊपर 23,454 पर और S&P 500 0.30% ऊपर 6,850 पर बंद हुए।

मीशो का IPO पहले दिन 2.35 गुना सब्सक्राइब

मीशो के IPO का आज दूसरा दिन है। कल यानी 3 दिसंबर को यह सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और पहले ही दिन 2.35 गुना (235%) सब्सक्राइब हो गया। इसका रिटेल पोर्शन 1 घंटे में 100% सब्सक्राइब हो गया था।

विदेशी निवेशकों ने 3 दिन में ₹8,021 करोड़ का शेयर बेचा

  • 3 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में ₹3,206.92 करोड़ के शेयर बेचे। वहीं घरेलू निवेशक (DIIs) ने ₹4,730.41 करोड़ की खरीदारी की।
  • दिसंबर के पहले तीन दिन में FIIs ने कुल ₹8,020.53 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। जबकि, DIIs ने इस दौरान ₹11,935.28 करोड़ का शेयर खरीदा है।
  • नवंबर महीने में FIIs ने कुल ₹17,500.31 करोड़ के शेयर बेचे। जबकि, DIIs ने ₹77,083.78 करोड़ की खरीदारी की। यानी, बाजार को घरेलू निवेशकों का सपोर्ट है।

कल बाजार में रही थी गिरावट

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 3 दिसंबर को सेंसेक्स 31 अंक गिरकर 85,107 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 46 अंक की गिरावट रही, ये 25,986 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट रही। आज के कारोबार में ऑटो, एनर्जी और FMCG के शेयरों में गिरावट रही। IT और बैंकिंग शेयरों में तेजी रही।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/stock-market-fall-today-136580249.html

फोल्डेबल फोन्स को खूब पसंद कर रहे लोग, बिक्री में आया तेज उछाल, यह कंपनी सबसे आगे Today Tech News

फोल्डेबल फोन्स को खूब पसंद कर रहे लोग, बिक्री में आया तेज उछाल, यह कंपनी सबसे आगे Today Tech News

Putin’s India visit LIVE: Russian President to meet PM Modi today Today World News

Putin’s India visit LIVE: Russian President to meet PM Modi today Today World News