in

सेंसेक्स 350 अंक गिरकर 85,250 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी भी 70 अंक लुढ़का; मेटल, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में ज्यादा बिकवाली Business News & Hub

सेंसेक्स 350 अंक गिरकर 85,250 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी भी 70 अंक लुढ़का; मेटल, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में ज्यादा बिकवाली Business News & Hub

मुंबई48 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार, 21 नवंबर को सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा गिरकर 85,250 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 120 अंक की गिरावट है, ये 26,080 के स्तर पर है।

सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में गिरावट है। वहीं, निफ्टी के 50 में से 44 शेयर नीचे हैं। NSE के सभी सेक्टरों में गिरावट है। सबसे ज्यादा गिरावट मेटल, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में है।

एशियाई बाजारों में 4% तक की गिरावट, अमेरिकी भी गिरा

  • एशियाई बाजार: जापान का निक्केई 2.15% नीचे 48,754 पर, कोरिया का कोस्पी 3.84% नीचे 3,851 पर और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 2.07% गिरकर 25,300 पर कारोबार कर रहे है।
  • अमेरिकी बाजार: 20 नवंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.84% गिरकर 45,752 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 2.15% और S&P 500 1.56% नीचे बंद हुए।

विदेशी vs घरेलू निवेशक

20 नवंबर को विदेशी निवेशक (FIIs) ने ₹283.65 करोड़ के शेयर और घरेलू निवेशक (DIIs- हमारे देश के बड़े फंड) ने ₹824.46 करोड़ के शेयर खरीदे। इस महीने अब तक- FIIs ने ₹12,074.94 करोड़ के शेयर बेचे हैं। वहीं, DIIs ने ₹51,159.55 करोड़ के शेयर खरीदे।

कल बाजार 446 अंक चढ़कर बंद हुआ था

शेयर बाजार में गुरुवार, 20 नवंबर को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 446 अंक चढ़कर 85,633 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 140 अंक का उछाल रहा, ये 26,192 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और रिलायंस के शेयर्स 2% से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए। एशियन पेंट्स और HCL टेक के शेयर्स में आज गिरावट रही।

निफ्टी के 50 में से 34 शेयर्स चढ़कर बंद हुए। NSE के ऑटो, मेटल, प्राइवेट बैंक और FMCG सेक्टर में तेजी रही। IT आज फ्लैट बंद हुआ। मीडिया, फार्मा, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में गिरावट रही।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/stock-market-21-november-2025-sensex-nifty-bse-nse-updates-share-price-136473354.html

घूमने जा रहे हैं तो ये एक्सेसरीज जरूर रखें साथ, सफर हो जाएगा आसान, नहीं रहेंगे झंझट Today Tech News

घूमने जा रहे हैं तो ये एक्सेसरीज जरूर रखें साथ, सफर हो जाएगा आसान, नहीं रहेंगे झंझट Today Tech News

G20 Summit LIVE updates: PM Modi leaves for three-day visit to South Africa, says will present India’s perspective in line with vision Today World News

G20 Summit LIVE updates: PM Modi leaves for three-day visit to South Africa, says will present India’s perspective in line with vision Today World News