in

सेंसेक्स 350 अंक गिरकर 82,150 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी भी 100 अंक लुढ़का; IT, मीडिया और फार्मा शेयरों में बिकवाली Business News & Hub

सेंसेक्स 350 अंक गिरकर 82,150 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी भी 100 अंक लुढ़का; IT, मीडिया और फार्मा शेयरों में बिकवाली Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Stock Market BSE Sensex NSE Nifty Updates | Bank Power Realty Share Price

मुंबई14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार, 14 जुलाई को सेंसेक्स 350 अंक गिरकर 82,150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 100 अंक की गिरावट है, ये 25,055 के स्तर पर है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 नीचे हैं। बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयर्स 1.5% तक गिरे हैं। टाइटन, सनफार्मा और पावर ग्रिड में मामूली तेजी है।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 गिरकर कारोबार कर रहे हैं। NSE के IT, मीडिया, फार्मा और FMCG शेयरों में 1% तक की गिरावट है। बैंकिंग और रियल्टी शेयर्स चढ़े हैं।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.25% नीचे 39,470 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.094% चढ़कर 3,179 पर कारोबार कर रहे हैं।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.043% चढ़कर 24,150 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.43% ऊपर 3,525 पर बंद हुआ।
  • 11 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.63% नीचे 44,372 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.22% गिरकर 20,585 पर और S&P 500 0.33% नीचे 6,260 पर बंद हुए।

11 जुलाई को विदेशी निवेशकों ने ₹5,104 करोड़ के शेयर खरीदे

  • 11 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 5,104.22 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 3,558.63 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • जुलाई महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने 10,284.18 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 12,402.98 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
  • जून महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 7,488.98 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹72,673.91 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

शुक्रवार को करीब 700 अंक गिरा था बाजार

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (11 जुलाई) को सेंसेक्स 690 अंक गिरकर 82,500 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 205 अंक की गिरावट रही, ये 25,150 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयरों में गिरावट और 7 में तेजी रही। TCS, महिंद्रा और टाटा मोटर्स सहित कुल 14 शेयरों में 1% से 3.5% तक की गिरावट रही। हिंदुस्तान यूनिलीवर 4.65% ऊपर बंद हुआ।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 में गिरावट और 11 में तेजी रही। NSE के IT में 1.78%, ऑटो में 1.77%, मीडिया में 1.60% और रियल्टी शेयर में 1.21% की गिरावट रही। वहीं, FMCG, फार्मा और हेल्थकेयर में तेजी चढ़कर बंद हुए।

स्मार्टवर्क्स के IPO में निवेश का आज आखिरी मौका

स्मार्टवर्क्स के IPO का आज दूसरा दिन है। सुबह 10 बजे तक यह 60% सब्सक्राइब हो चुका है। IPO की शुरुआत बेहतर रही। पहले दिन गुरुवार (10 जुलाई) को यह IPO 52.22% भर गया। कंपनी को एक करोड़ शेयरों की तुलना में 52.51 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी हैं।

रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से का 57% तक खरीदा। वहीं बड़े निवेशकों में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 1.04 गुना भर गया। कंपनी इस IPO से करीब 583 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसका इस्तेमाल कारोबार को बढ़ाने और कर्ज कम करने के लिए करेगी।

यह इश्यू 14 जुलाई को बंद हो जाएगा। यह देश की सबसे बड़ी ‘मैनेज्ड कैंपस ऑपरेटर’ कंपनी है। एक करोड़ वर्ग फीट स्पेस मैनेज करती हैं। गूगल, ग्रो, मेक माइ ट्रिप, L&T, ब्रिजस्टोन और फिलिप ग्लोबल जैसी 700 कंपनियां क्लाइंट है। खबर डिटेल में पढ़ें…

—————————-

शेयर बाजार के लिए 15 जुलाई की तारीख अहम: ट्रेडर्स को हाई-अलर्ट पर रहना चाहिए, 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

शेयर बाजार के लिए कल से शुरू होने वाले हफ्ते में 15 जुलाई की तारीख अहम होने वाली है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हरशुभ शाह के मुताबिक इस दिन ट्रेडर्स को हाई-अलर्ट पर रहना चाहिए। वहीं उन्होंने अपनी वीकली मार्केट रिपोर्ट में कुछ खास समय और स्तर बताए हैं।

इसके अलावा रिटेल और थोक महंगाई दर के आंकड़े, पहली तिमाही के कंपनियों के नतीजे से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।

पढ़ें पूरी एनालिसिस

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/stock-market-bse-sensex-nse-nifty-updates-14-july-2025-bank-realty-power-135443537.html

गूगल पढ़ सकता है आपके WhatsApp मैसेज! बस ये सेटिंग बदलकर रोक सकते हैं ये जासूसी Today Tech News

गूगल पढ़ सकता है आपके WhatsApp मैसेज! बस ये सेटिंग बदलकर रोक सकते हैं ये जासूसी Today Tech News

ट्रम्प बोले-पुतिन दिन में मीठी बातें,रात में बमबारी करते हैं:  यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल भेजने का ऐलान; नाटो चीफ से जल्द मुलाकात करेंगे Today World News

ट्रम्प बोले-पुतिन दिन में मीठी बातें,रात में बमबारी करते हैं: यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल भेजने का ऐलान; नाटो चीफ से जल्द मुलाकात करेंगे Today World News