in

सेंसेक्स 308 अंक गिरकर 80,710 पर बंद: निफ्टी भी 73 अंक फिसला; ऑयल एंड गैस और फार्मा इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरे Business News & Hub

सेंसेक्स 308 अंक गिरकर 80,710 पर बंद:  निफ्टी भी 73 अंक फिसला; ऑयल एंड गैस और फार्मा इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरे Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Stock Market BSE Sensex NSE Nifty 5 August 2025 Updates | Bank Realty Metal Media Power Share Price

मुंबई11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार, 5 अगस्त सेंसेक्स 308 अंक गिरकर 80,710 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 73 अंक की गिरावट रही, ये 24,650 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट रही। टाइटन, मारुति और ट्रेंट के शेयर 2% तक चढ़कर बंद हुए। अडाणी पोर्ट्स, रिलायंस, इंफोसिस, ICICI बैंक और जोमैटो के शेयर्स 2% गिरकर बंद हुए।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 24 में तेजी और 26 में गिरावट रही। NSE के ऑयल एंड गैस, फार्मा और FMCG इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरे। हालांकि ये गिरावट 1% से नीचे रही। ऑटो, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में मामूली तेजी रही।

एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार, अमेरिकी में गिरावट

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.640.64% ऊपर 40,550 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.60% ऊपर 3,198 पर बंद हुआ।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.68% ऊपर 24,903 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.96% चढ़कर 3,618 पर बंद हुआ।
  • 4 अगस्त को अमेरिका का डाउ जोन्स 1.34% चढ़कर 44,174 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 1.95% ऊपर 21,054 पर और S&P 500 1.47% ऊपर 6,330 पर बंद हुए।

4 अगस्त को FIIs ने 2,567​​​​ करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे

  • 4 अगस्त को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 2,566.51 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 4,386.29 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • जुलाई महीने में विदेशी निवेशकों ने 47,666.68 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 60,939.16 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
  • जून महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 7,488.98 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹72,673.91 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

कल 419 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार (4 अगस्त) को सेंसेक्स 419 अंक चढ़कर 81,019 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 157 अंक की तेजी रही, ये 24,723 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट रही। कुल 12 शेयरों में 1% से 4% तक की तेजी रही। टाटा स्टील का शेयर 4% चढ़ा। BEL और अडाणी पोर्ट्स के शेयर्स 3% से चढ़कर बंद हुए। पावर ग्रिड, HDFC बैंक और ICICI बैंक के शेयर्स गिरे।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 में तेजी और 7 में गिरावट रही। FMCG को छोड़कर NSE के सभी इंडेक्स चढ़कर बंद हुए। निफ्टी मेटल में 2.48%, रियल्टी में 1.77%, ऑटो में 1.61%, IT में 1.60%, मीडिया में 1.51% और PSU बैंकिंग में 1.26% की तेजी रही।

————————

ये खबर भी पढ़ें…

बाजार में 8 अगस्त को तेज मोमेंटम दिख सकता है: जानें सपोर्ट और रेजिस्टेंस के अहम लेवल; इस हफ्ते 5 अहम फैक्टर्स पर रहेगी नजर

शेयर बाजार के लिए कल से शुरू होने वाले हफ्ते में 8 अगस्त की तारीख अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक इस दिन रिवर्सल पैटर्न या स्ट्रॉन्ग मोमेंटम दिख सकता है। इसलिए इस दिन पर खास ध्यान रखना चाहिए।

इसके अलावा RBI की पॉलिसी, अमेरिका के भारत पर लगाए टैरिफ से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।

पढ़ें पूरी एनालिसिस…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/stock-market-bse-sensex-nse-nifty-5-august-2025-updates-bank-realty-metal-media-power-share-price-135606606.html

Hisar News: 45 साल से मंदिर की बेसमेंट में 3 कमरों में चल रही पाठशाला  Latest Haryana News

Hisar News: 45 साल से मंदिर की बेसमेंट में 3 कमरों में चल रही पाठशाला Latest Haryana News

Haryana Crime: हरियाणा में पूर्व सीएम के भतीजे पर हमला, दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे हमलावर  Haryana Circle News

Haryana Crime: हरियाणा में पूर्व सीएम के भतीजे पर हमला, दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे हमलावर Haryana Circle News