in

सेंसेक्स 300 अंक नीचे 74,000 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी में 100 अंक की गिरावट; ऑटो, मेटल और सरकारी बैंकों के शेयर टूटे Business News & Hub

सेंसेक्स 300 अंक नीचे 74,000 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी में 100 अंक की गिरावट; ऑटो, मेटल और सरकारी बैंकों के शेयर टूटे Business News & Hub

[ad_1]

मुंबई16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार (7 मार्च) को सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 74,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 100 अंक की गिरावट है, ये 22,500 के स्तर पर है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से14 में तेजी और 36 में गिरावट है। निफ्टी ऑटो, मेटल और सरकारी बैंकों के इंडेक्स में आज गिरावट है।

एशियाई और अमेरिकी बाजारों में गिरावट

  • एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 1.85%, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 0.12% और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.046% की गिरावट है।
  • 6 मार्च को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 2,377.32 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1,617.80 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
  • 6 मार्च को अमेरिका का डाओ जोंस 0.99% गिरकर 42,579 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 में 1.78% और नैस्डेक कंपोजिट में 2.61% की गिरावट रही।

गुरुवार को 609 अंक चढ़कर बंद हुआ था बाजार

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार (6 मार्च) को सेंसेक्स 609 अंक चढ़कर 74,340 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 207 अंकों की तेजी है, ये 22,544 के स्तर पर बंद हुआ। मेटल, फार्मा और ऑयल एंड गैस के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े।

निफ्टी मेटल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 2.5% ऊपर रहे। फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स करीब 1.50% ऊपर रहा। ऑटो और मीडिया इंडेक्स करीब 1% ऊपर बंद हुआ। एशियन पेंट, रिलायंस और एनटीपीसी सेंसेक्स के टॉप गेनर्स रहे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
सेंसेक्स 300 अंक नीचे 74,000 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी में 100 अंक की गिरावट; ऑटो, मेटल और सरकारी बैंकों के शेयर टूटे

Russian Defence Ministry says its troops capture another village in eastern Ukraine Today World News

Russian Defence Ministry says its troops capture another village in eastern Ukraine Today World News

Tahawwur Rana submits renewed application seeking stay of extradition to India after U.S. Supreme Court rejects his emergency bid Today World News

Tahawwur Rana submits renewed application seeking stay of extradition to India after U.S. Supreme Court rejects his emergency bid Today World News