- Hindi News
- Business
- Stock Market Updates; Sensex Nifty BSE NSE Share Price | Metal Auto Realty
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार, 8 सितंबर को सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 81,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 100 अंक की बढ़त है, ये 24,830 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी और 7 में गिरावट है। टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और महिंद्रा के शेयर्स 2% तक चढ़े हैं। एशियन पेंट्स, टाइटन और सनफार्मा के शेयरों में गिरावट है।
निफ्टी के 50 में 34 शेयरों में तेजी और 16 में गिरावट है। NSE के मेटल, ऑटो और रियल्टी इंडेक्स चढ़े हैं। फार्मा, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में गिरावट है।
ग्लोबल मार्केट में तेजी
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.42% ऊपर 43,630 पर और कोरिया का कोस्पी 0.20% चढ़कर 3,211 पर कारोबार कर रहा है।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.33% ऊपर 25,500 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.072% चढ़कर 3,815 पर कारोबार कर रहा है।
- 5 सितंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.48% नीचे 45,401 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.034% और S&P 500 में 0.32% गिरावट रही।
5 सितंबर को घरेलू निवेशकों ने ₹1,821 करोड़ के शेयर्स खरीदे
- 5 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,304.91 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1,821.23 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
- अगस्त महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹46,902.92 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 94,828.55 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी किए।
शुक्रवार को बाजार में 750 अंक से ज्यादा का उतार-चढ़ाव रहा
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 5 सितंबर को शेयर बाजार में 750 अंक से ज्यादा का उतार-चढ़ाव रहा। आखिर में सेंसेक्स 7 अंक नीचे 80,711 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 7 अंक की तेजी रही, ये 24,741 बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में तेजी, 16 में गिरावट रही। महिंद्रा, मारुति और रिलायंस के शेयर्स 2% तक चढ़कर बंद हुए। ITC, HCL टेक और TCS के शेयरों सहित कुल 7 शेयरों में 2% तक की गिरावट रही।
निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में तेजी और 22 में गिरावट रही। NSE के ऑटो, मीडिया और मेटल इंडेक्स में तेजी रही। IT, FMCG और रियल्टी 1.4% तक गिरकर बंद हुए।


————————–
ये खबर भी पढ़ें…
शेयर बाजार में 10 सितंबर को हाई-मोमेंटम मूव्स की उम्मीद: जानें सपोर्ट और रेजिस्टेंस के अहम लेवल; 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

शेयर बाजार में कल से शुरू होने वाले हफ्ते में 10 सितंबर (±1 दिन) को हाई-मोमेंटम मूव्स दिख सकते हैं। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह ने अपनी वीकली मार्केट रिपोर्ट में इसकी संभावना जताई है।
इसके अलावा महंगाई दर के आंकड़े, ग्लोबल मार्केट के संकेत, अमेरिकी टैरिफ से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।
Source: https://www.bhaskar.com/business/news/stock-market-updates-8-september-2025-sensex-nifty-bse-nse-share-price-135867613.html