in

सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 81,000 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी में भी 100 अंक की बढ़त; मेटल, ऑटो और रियल्टी शेयरों में तेजी Business News & Hub

सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 81,000 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी में भी 100 अंक की बढ़त; मेटल, ऑटो और रियल्टी शेयरों में तेजी Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Stock Market Updates; Sensex Nifty BSE NSE Share Price | IT Banking Power

मुंबई21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज शुक्रवार, 5 सितंबर को सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 81,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 100 अंक की तेजी है, ये 24,800 के ऊपर है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी, 6 में गिरावट है। महिंद्रा, एशियन पेंट्स और पावर ग्रिड के शेयर्स 1% ऊपर हैं। ITC, HUL और सनफार्मा में गिरावट है।

निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी और 7 में गिरावट है। NSE के IT, मेटल, ऑटो, रियल्टी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में तेजी है। अकेले FMCG नीचे है।

ग्लोबल मार्केट में तेजी

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.73% ऊपर 42,890 पर और कोरिया का कोस्पी 0.061% चढ़कर 3,202 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.51% ऊपर 25,187 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.35% गिरकर 3,778 पर कारोबार कर रहा है।
  • 4 सितंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.77% ऊपर 45,621 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.98% और S&P 500 में 0.83% की तेजी रही।

4 सितंबर को घरेलू निवेशकों ने ₹2,233 ​​करोड़ के शेयर्स खरीदे

  • 4 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 106.34 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,233.09 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • अगस्त महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹46,902.92 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 94,828.55 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी किए।

कल बाजार में 150 अंक की तेजी रही थी

GST में बदलाव के ऐलान के बाद गुरुवार, 4 सिंतबर को शेयर बाजार में तेजी रही। सेंसेक्स 150 पॉइंट चढ़कर 80,718 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 19 अंक की तेजी रही, ये 24,734 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के बाजार में ऑटो, FMCG और फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर्स में तेजी रही। सरकार ने इनपर GST कम करने का ऐलान किया है। IT, मीडिया, मेटल फार्मा और PSU बैंकिंग 1% तक गिरकर बंद हुए।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/stock-market-updates-5-september-2025-sensex-nifty-bse-nse-share-price-135843741.html

Trump vows ‘fairly substantial’ chip tariffs soon Today World News

Trump vows ‘fairly substantial’ chip tariffs soon Today World News

iPhone में होता है इतना सोना! बन जाएगी अंगूठी, जानें कैसे निकालते हैं लोग Today Tech News

iPhone में होता है इतना सोना! बन जाएगी अंगूठी, जानें कैसे निकालते हैं लोग Today Tech News