in

सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 85,400 पर आया: निफ्टी भी 130 अंक गिरा, ‌क्राइसिस की वजह से इंडिगो का शेयर 7% गिरा Business News & Hub

सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 85,400 पर आया:  निफ्टी भी 130 अंक गिरा, ‌क्राइसिस की वजह से इंडिगो का शेयर 7% गिरा Business News & Hub

मुंबई23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 8 दिसंबर को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 85,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 130 अंक की गिरावट है, ये 26,050 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 4 शेयरों में तेजी और 26 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। BEL, जोमैटो और बजाज फाइनेंस के शेयर में सबसे ज्यादा 2% की गिरावट आई है। NSE के PSU बैंक, रियल्टी और ऑटो सेक्टर में 2.5% तक की गिरावट देखने को मिल रही है।

क्राइसिस की वजह से इंडिगो का शेयर 7% गिरा

वहीं देशभर में इंडिगो क्राइसिस की वजह से कंपनी के शेयर में 7% की गिरावट आई है। कंपनी का शेयर 5,027 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीते 5 दिने में कंपनी के शेयर में 13% से ज्यादा की गिरावट है।

दरअसल, देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की उड़ान सेवाएं सोमवार को भी पटरी पर नहीं लौट सकीं हैं। दिल्ली, श्रीनगर, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद एयरपोर्ट से अब तक 200 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं।

एक दिन पहले भी एयरलाइन ने 650 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी थीं। क्राइसिस की वजह से टोटल 7 दिन में अब तक इंडिगो की 4,000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। हालांकि, कंपनी ने 2,300 डेली फ्लाइट्स में से 1,650 संचालित करने का दावा किया है। इंडिगो क्राइसिस से जुड़ी पूरी खबर पढ़ें…

ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 0.03% गिरकर 50,473 पर और कोरिया का कोस्पी 0.19% बढ़कर 4,107 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.98% गिरकर 25,829 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.62% चढ़कर 3,927.19 पर कारोबार कर रहा है।
  • 5 दिसंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.22% चढ़कर 47,954 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.31% और S&P 500 0.19% बढ़कर बंद हुए थे।

विदेशी निवेशकों ने 5 दिन में ₹10,203 करोड़ के शेयर्स बेचे

  • 5 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में ₹239.26 करोड़ के शेयर बेचे। वहीं घरेलू निवेशक (DIIs) ने ₹3,853.57 करोड़ की खरीदारी की।
  • दिसंबर के पहले 5 कारोबारी दिन में FIIs ने कुल ₹10,203 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। इस दौरान बाजार को संभाल रहे DIIs ने ₹19,449 करोड़ के शेयर खरीदे हैं।
  • नवंबर महीने में FIIs ने कुल ₹17,500.31 करोड़ के शेयर बेचे। जबकि, DIIs ने ₹77,083.78 करोड़ की खरीदारी की। यानी, बाजार को घरेलू निवेशकों का सपोर्ट है।

2026 में 29,000 पर पहुंचेगा निफ्टी

बैंक ऑफ अमेरिका ने कैलेंडर ईयर 2026 के लिए निफ्टी का टारगेट 29,000 तय किया है, जो मौजूदा लेवल से 11% ग्रोथ है। की बढ़ोतरी दर्शाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि वैल्यू बढ़ने की संभावना कम है और इनकम ग्रोथ होने से बाजार में तेजी आएगी।

शुक्रवार को सेंसेक्स 447 अंक चढ़ा था

शुक्रवार, 5 दिसंबर को सेंसेक्स 447 अंक चढ़कर 85,712 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 152 अंक की तेजी रही, ये 26,186 पर बंद हुआ था। वहीं, SBI और बजाज फिनसर्व के शेयरों में भी उछाल गया है।

सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी के 50 में से 38 शेयर्स चढ़कर बंद हुए हैं। बैंकिंग, IT और रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। मीडिया और फार्मा शेयरों में बिकवाली रही थी।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/share-market-today-sensex-nifty-nse-bse-live-updates-136613310.html

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिंगल्स लेने वाले 5 बल्लेबाज कौन, लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी शामि Today Sports News

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिंगल्स लेने वाले 5 बल्लेबाज कौन, लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी शामि Today Sports News

ISSF वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को तीन मेडल:  सिमरनप्रीत कौर ने 25 मीटर पिस्टल में गोल्ड जीता; ऐश्वर्य तोमर को सिल्वर Today Sports News

ISSF वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को तीन मेडल: सिमरनप्रीत कौर ने 25 मीटर पिस्टल में गोल्ड जीता; ऐश्वर्य तोमर को सिल्वर Today Sports News