in

सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 79,500 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी में 100 अंक की गिरावट, NSE के मीडिया, बैंकिंग और रियल्टी शेयर सबसे ज्यादा टूटे Business News & Hub

सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 79,500 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी में 100 अंक की गिरावट, NSE के मीडिया, बैंकिंग और रियल्टी शेयर सबसे ज्यादा टूटे Business News & Hub

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Stock Market Sensex And Nifty Live Updates| 25 April 2025 Reliance And Suzuki

मुंबई23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन आज यानी शुक्रवार, 25 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी के बाद गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 300 अंक गिरकर 79,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 100 अंक की गिरावट है, ये 24,150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट है। । एक्सिस बैंक, अडाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और पावरग्रीड के शेयर में 3.5% तक की गिरावट है। TCS, इंफोसिस और रिलायंस के शेयर में 1% की तेजी है।

निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में गिरावट है। NSE के मीडिया सेक्टर में 2.49%, सरकारी बैंकिंग में 1.66%, रियल्टी में 1.62%, फार्मा में 1.24% और मेटल में 1.2% की गिरावट है। IT शेयरों में मामूली तेजी है।

ग्लोबल मार्केट में तेजी, विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी

  • 24 अप्रैल को अमेरिका का डाउ जोन्स 487 अंक (1.23%), नैस्डेक कंपोजिट 458 अंक (2.74%) और S&P 500 इंडेक्स 109 अंक (2.03%) चढ़कर बंद हुए।
  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 488 अंक (1.39%) ऊपर 35,527 पर कारोबार कर रहा है। कोरिया के कोस्पी में 28 अंक (1.10%) की तेजी है, ये 2,550 पर कारोबार कर रहा।
  • चीन का शंघाई कंपोजिट में 0.15% की तेजी है, ये 3,302 पर कारोबार कर रहा। हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 1.30% की तेजी है, ये 22,195 पर कारोबार कर रहा।
  • 24 अप्रैल को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 8,250.53 करोड़ के शेयर खरीदे। जबकि, भारतीय यानी घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 534.54 करोड़ रुपए के नेट शेयर बेचे।

LIC ने वित्त 1.78 करोड़ नई पॉलिसियां बेचीं, शेयर 0.74% गिरा

  • जीवन बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने वित्त वर्ष 2025 के लिए न्यू बिजनेस प्रीमियम में 2,26,669.91 करोड़ रुपए जुटाए। इसमें इंडिविजुअल न्यू बिजनेस से रिकॉर्ड 62,404.58 करोड़ रुपए शामिल है।
  • वित्त वर्ष 2025 के लिए इंडिविजुअल न्यू बिजनेस प्रीमियम में साल दर साल आधार पर 8.35% की वृद्धि दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2025 के लिए, ग्रुप प्रीमियम 0.40% गिरकर 1,64,265.34 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल 1,64,925.89 करोड़ रुपए था।
  • वित्त वर्ष 25 में, LIC ने 1.78 करोड़ नई पॉलिसियां बेचीं। इंडिविजुअल प्रीमियम सेगमेंट में 10.75% की वृद्धि देखी गई। वहीं ग्रुप प्रीमियम पिछले साल के 27,251.74 करोड़ रुपए से 1.34% गिरकर 26,885.33 करोड़ रुपए हो गया।
  • इस आंकड़ों के जारी होने के बाद एलआईसी का शेयर आज 6.05 रुपए या 0.74% गिरकर 814.60 रुपए पर बंद हुआ। इस साल शेयर में करीब 10% की गिरावट आई है। वहीं एक साल में शेयर 17% से ज्यादा गिरा है।

7 दिन की तेजी के बाद कल गिरा था बाजार

लगातार 7 दिन तेजी के बाद कल यानी गुरुवार, 24 अप्रैल को शेयर बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स 315 अंक गिरकर 79,801 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 82 अंक की गिरावट रही, ये 24,247 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट रही। हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में 4% से ज्यादा की गिरावट रही। इसके अलावा, जोमैटो, एयरटेल और ICICI बैंक के शेयर 1% गिरकर बंद हुए। वहीं, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा के शेयर में 3.3% की गिरावट रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में गिरावट रही। NSE के निफ्टी रियल्टी और FMCG इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.41% तक की गिरावट रही। इसके अलावा, ऑटो, IT और बैंकिंग में भी मामूली गिरावट रही।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 79,500 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी में 100 अंक की गिरावट, NSE के मीडिया, बैंकिंग और रियल्टी शेयर सबसे ज्यादा टूटे

Brazil supreme court judge orders imprisonment of convicted ex-president Collor Today World News

Brazil supreme court judge orders imprisonment of convicted ex-president Collor Today World News

स्कैमर्स Aadhaar Card का कर सकते हैं गलत इस्तेमाल, Online ऐसे करें पता – India TV Hindi Today Tech News

स्कैमर्स Aadhaar Card का कर सकते हैं गलत इस्तेमाल, Online ऐसे करें पता – India TV Hindi Today Tech News