in

सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 82,500 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी में भी 100 अंक की बढ़त; IT, मेटल और रियल्टी सेक्टर में तेजी Business News & Hub

सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 82,500 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी में भी 100 अंक की बढ़त; IT, मेटल और रियल्टी सेक्टर में तेजी Business News & Hub

मुंबई6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 14 अक्टूबर को सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 82,500 के ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 100 अंक की तेजी है, ये 25,300 पर है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी है। HCL टेक और टाटा स्टील के शेयर्स 1% से ज्यादा चढ़े हैं। मारुति, टाइटन और सनफार्मा में गिरावट है।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में तेजी है। NSE के IT, मेटल, बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर में तेजी है। ऑटो, फार्मा और हेल्थकेयर में मामूली गिरावट है।

एशियाई बाजार में गिरावट, अमेरिकी चढ़कर बंद

  • एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 0.57% चढ़कर 3,605 पर वहीं, जापान का निक्केई 1.18% गिरकर 47,520 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.39% नीचे 25,788 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.21% तेजी के साथ 3,897 पर कारोबार कर रहा है।
  • 13 अक्टूबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 1.29% चढ़कर 46,068 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 2.21% और S&P 500 में 1.56% की तेजी रही।

13 अक्टूबर को FII ने 2,333 करोड़ के शेयर्स खरीदे

  • 13 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 240.10 करोड़ के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,333.42 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • अक्टूबर महीने में विदेशी निवेशकों ने अब तक ₹453.14 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 14,130.43 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
  • सितंबर महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹35,301.36 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹65,343.59 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

कल बाजार में 174 अंक की गिरावट रही थी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 13 अक्टूबर को सेंसेक्स 174 अंक गिरकर 82,327 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 58 अंक की गिरावट रही, ये 25,227 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में गिरावट रही। टाटा मोटर्स, इंपोसिस, HUL, पावर ग्रिड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 2.3% तक की गिरावट रही। अडाणी पोर्ट्स और बजाज फाइनेंस में बढ़त रही।

वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में गिरावट रही। NSE के IT और FMCG इंडेक्स गिरकर बंद हुए। बैंकिंग, रियल्टी और हेल्थकेयर सेक्टर में गिरावट के रिकवरी रही।

————————-

ये खबर भी पढ़ें…

इस हफ्ते बाजार में तेजी की उम्मीद, 17 अक्टूबर अहम: महंगाई दर से लेकर टेक्निकल फैक्टर्स तय करेंगे चाल, जाने सपोर्ट-रजिस्टेंस के महत्वपूर्ण लेवल

बीते हफ्ते बाजार में आई तेजी के बाद अगर इस हफ्ते निफ्टी को अपने ऑलटाइम के करीब पहुंचना है तो उसे चार अहम लेवल्स पार करने होंगे। 25322, 25434, 25566 और 25710। वहीं वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक 17 अक्टूबर को बाजार में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल सकता है।

पूरी एनालिसिस पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/sensex-rises-100-points-to-trade-at-82400-136167786.html

‘IPS पूरण ने की थी 50 करोड़ की डील’: संदीप के खुलासे से हड़कंप, किसे जेल से निकालने के लिए मांगे इतने रुपये?  Latest Haryana News

‘IPS पूरण ने की थी 50 करोड़ की डील’: संदीप के खुलासे से हड़कंप, किसे जेल से निकालने के लिए मांगे इतने रुपये? Latest Haryana News

चंडीगढ प्रशासन की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज:  बोला: प्रमोशन में नहीं है कोई गड़बड़ी, डीएसपी राम गोपाल को एसपी बनाने का मामला – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ प्रशासन की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज: बोला: प्रमोशन में नहीं है कोई गड़बड़ी, डीएसपी राम गोपाल को एसपी बनाने का मामला – Chandigarh News Chandigarh News Updates