मुंबई56 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हफ्ते के आखिरी दिन आज यानी शुक्रवार, 30 मई को सेंसेक्स करीब 150 अंक गिरकर 81,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 30 अंक की गिरावट है, ये 24,800 के स्तर पर हैं।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट है। अडाणी पोर्ट्स, मारुति और सनफार्मा के शेयर 1% ऊपर हैं। इंफोसिस, टेक महिंद्रा और HCL टेक के शेयरों में करीब 2% की गिरावट है।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में तेजी और 15 में गिरावट है। NSE के IT, ऑटो और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में ज्यादा गिरावट है। वहीं, मेटल, फार्मा और सरकारी बैंकों में शेयरों में उछाल है।
एशियाई बाजारों में गिरावट, अमेरिकी में मामूली तेजी
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई करीब 550 अंक (1.45%) गिरकर 37,885 पर और कोरिया का कोस्पी 20 अंक नीचे 2,700 पर कारोबार कर रहा है।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 350 अंक (1.50%) गिरकर 23,224 के स्तर पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 10 अंक (0.30%) गिरकर 3,353 पर कारोबार कर रहा है।
- 29 मई को अमेरिका का डाउ जोन्स 117 अंक चढ़कर 42,216 पर, नैस्डेक कंपोजिट 75 अंक ऊपर 19,176 पर और S&P 500 भी 24 अंक चढ़कर 5,912 पर बंद हुआ था।
29 मई को घरेलू निवेशकों ने 4,287 करोड़ के शेयर खरीदे
- 29 मई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 884 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 4,287 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
- मई महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 18,223 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों ने 58,546 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी है।
- अप्रैल महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 2,735.02 करोड़ रुपए रही। घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹28,228.45 करोड़ की नेट खरीदारी की।
स्कोडा ट्यूब्स के IPO में निवेश का आज आखिरी दिन

स्टील ट्यूब्स और पाइप बनाने वाली कंपनी स्कोडा ट्यूब्स लिमिटेड के IPO में निवेश करने का आज आखिरी दिन है। BSE के डेटा के मुताबिक, कल यानी 29 मई की शाम 3:12 बजे तक कंपनी का IPO 6.4 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका था।

डेटा के मुताबिक, इन्वेस्टर कैटेगरी में नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) ने अपने लिए रिजर्व कैटेगरी का 14.51 गुना अधिक सब्सक्राइब किया है। इसके बाद रिटेल निवेशकों ने 5.47 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 1.91 गुना बोली लगाई।
कल 321 अंक चढ़कर बंद हुआ था बाजार
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आज यानी गुरुवार, 29 मई को सेंसेक्स 321 अंक चढ़कर 81,633 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 81 अंक की तेजी रही, ये 24,834 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट रही। इंडसइंड बैंक और सनफार्मा के शेयर 2.5% ऊपर बंद हुए। बजाज फाइनेंस, ITC और बजाज फिनसर्व में मामूली गिरावट रही।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 में तेजी और 13 में गिरावट रही। NSE के IT, मेटल, ऑटो, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स में 1.2% की तेजी रही। वहीं, FMCG और बैंकिंग शेयर्स नीचे बंद हुए।

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/sensex-is-trading-at-81460-down-170-135132002.html