in

सेंसेक्स 150 अंक गिरकर 82,400 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी भी 50 अंक लुढ़का; ऑटो और मेटल शेयरों में गिरावट Business News & Hub

सेंसेक्स 150 अंक गिरकर 82,400 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी भी 50 अंक लुढ़का; ऑटो और मेटल शेयरों में गिरावट Business News & Hub

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार 16 जुलाई को गिरावट है। सेंसेक्स करीब 150 अंक गिरकर 82,400 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 50 अंक की गिरावट है, ये 25,150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट है। HDFC, ट्रेंट और अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में 1% तक की तेजी है। वहीं, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स और महिंद्र एंड महिंद्रा के शेयर्स 1% तक नीचे कारोबार कर रहे हैं।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 में गिरावट है, जबकि 16 ऊपर हैं। NSE ऑटो, मेटल और फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में गिरावट है। मीडिया, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में 1% तक की तेजी है।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.090% गिरकर 39,642 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.68% नीचे 3,193 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.57% चढ़कर 24,731 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.14% नीचे 3,500 पर कारोबार कर रहा है।
  • 15 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.98% नीचे 44,023 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक कंपोजिट 0.18% चढ़कर 20,678 पर और S&P 500 0.40% नीचे 6,244 पर बंद हुए।

जुलाई के 15 दिन में विदेशी निवेशकों ने ₹11,778 करोड़ के शेयर बेचे

  • 15 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 120.47 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1,555.03 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
  • जुलाई महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने 11,778.03 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 15,745.69 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
  • जून महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 7,488.98 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹72,673.91 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

कल 317 अंक चढ़कर बंद हुआ था बाजार

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार (15 जुलाई) को सेंसेक्स 317 अंक चढ़कर 82,571 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 114 अंक की तेजी रही, ये 25,196 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी रही। सनफार्मा, टाटा मोटर्स और BEL के शेयर्स में करीब 2% की तेजी रही। वहीं निफ्टी के 50 में से 35 शेयर्स चढ़कर बंद हुए।

NSE से सभी सेक्टरों में भी तेजी रही। ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.5% की तेजी रही। रियल्टी, सरकारी बैंकिंग और IT इंडेक्स में करीब 1% की तेजी रही।

—————————

शेयर बाजार के लिए 15 जुलाई की तारीख अहम: ट्रेडर्स को हाई-अलर्ट पर रहना चाहिए, 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

शेयर बाजार के लिए कल से शुरू होने वाले हफ्ते में 15 जुलाई की तारीख अहम होने वाली है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हरशुभ शाह के मुताबिक इस दिन ट्रेडर्स को हाई-अलर्ट पर रहना चाहिए। वहीं उन्होंने अपनी वीकली मार्केट रिपोर्ट में कुछ खास समय और स्तर बताए हैं।

इसके अलावा रिटेल और थोक महंगाई दर के आंकड़े, पहली तिमाही के कंपनियों के नतीजे से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।

पढ़ें पूरी एनालिसिस

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/stock-market-bse-sensex-nse-nifty-updates-16-july-2025-bank-power-135458364.html

Trump joins tech and energy executives amid AI push Today World News

Trump joins tech and energy executives amid AI push Today World News

U.S. says it has sent third-country deportees to Southern Africa’s Eswatini Today World News

U.S. says it has sent third-country deportees to Southern Africa’s Eswatini Today World News