in

सेंसेक्स 123 अंक चढ़कर 81,548 पर बंद: निफ्टी में भी 32 अंक की तेजी रही, एनर्जी और FMCG शेयर्स में खरीदारी Business News & Hub

सेंसेक्स 123 अंक चढ़कर 81,548 पर बंद:  निफ्टी में भी 32 अंक की तेजी रही, एनर्जी और FMCG शेयर्स में खरीदारी Business News & Hub

मुंबई2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

शेयर बाजार में आज यानी 11 सितंबर को बढ़त रही। सेंसेक्स 123 अंक की तेजी के साथ 81,548 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 32 अंक की तेजी रही, 25,005 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट रही। आज एनर्जी और FMCG शेयर्स में बढ़त रही। वहीं ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में गिरावट रही।

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.22% चढ़कर 44,372 पर और कोरिया का कोस्पी 0.90% चढ़कर 3,344 पर बंद हुआ।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.43% गिरकर 26,086 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.65% ऊपर 3,875 पर बंद हुआ।
  • 10 सितंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.48% गिरकर 45,490 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.03% और S&P 500 में 0.30% की तेजी रही।

आज 3 IPO का दूसरा दिन

आज देव एक्सेलरेटर लिमिटेड, श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र लिमिटेड और अर्बन कंपनी के IPO का दूसरा दिन है। ये तीनों ही IPO अपने पहले ही दिन यानी कल 10 सितंबर को ही पूरे सब्सक्राइब हो चुके हैं।

कल बाजार में रही थी तेजी

इससे पहले कल यानी 10 सितंबर को सेंसेक्स 324 अंक चढ़कर 81,425 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 105 अंक की तेजी रही थी, ये 24,973 के स्तर पर बंद हुआ था।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/stock-market-bse-sensex-nse-nifty-updates-11-september-2025-135891565.html

बिहार चुनाव: ‘महागठबंधन में 15 सितंबर तक सीट शेयरिंग पर होगा फैसला’, मुकेश सहनी का बड़ा बयान Politics & News

बिहार चुनाव: ‘महागठबंधन में 15 सितंबर तक सीट शेयरिंग पर होगा फैसला’, मुकेश सहनी का बड़ा बयान Politics & News

यूक्रेन में फंसे युवकों के सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट:  फतेहाबाद से परिजन दिल्ली पहुंचे; विदेश मंत्रालय बोला-रूसी सेना में नौकरी के ऐसे ऑफर्स न लें – Fatehabad (Haryana) News Today World News

यूक्रेन में फंसे युवकों के सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट: फतेहाबाद से परिजन दिल्ली पहुंचे; विदेश मंत्रालय बोला-रूसी सेना में नौकरी के ऐसे ऑफर्स न लें – Fatehabad (Haryana) News Today World News