मुंबई42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 24 नवंबर को नकद बाजार में 4,171 करोड़ रुपए की बिक्री की, जो बाजार पर लगातार दबाव डाल रही है। यह बिकवाली निफ्टी के 26,000 स्तर को तोड़ने में भी बाधा बन रही है।
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 25 नवंबर को सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 84,800 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 30 अंक नीचे 25,930 पर है। आज बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
सेंसेक्स के 30 में 18 शेयरों में गिरावट है। निफ्टी के 50 में से 25 शेयर्स नीचे कारोबार कर रहे हैं। आज रियल्टी, मेटल और बैंकिंग शेयरों में तेजी, जबकि IT, FMCG और मीडिया में गिरावट देखने को मिल रही है।
आज के बाजार की स्थिति के चार संभावित कारण हैं…
- FII बिकवाली का दबाव: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 24 नवंबर को नकद बाजार में 4,171 करोड़ रुपए की बिक्री की, जो बाजार पर लगातार दबाव डाल रही है। यह बिकवाली निफ्टी के 26,000 स्तर को तोड़ने में भी बाधा बन रही है।
- प्रॉफिट बुकिंग: 24 नवंबर को बाजार के आखिरी कुछ समय में प्रॉफिट बुकिंग बढ़ी, जिससे सेंसेक्स 331 अंक (0.39%) और निफ्टी 108.65 अंक (0.42%) गिरे। यह ट्रेंड आज भी जारी है, खासकर मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल एस्टेट सेक्टरों में।
- सेक्टोरल कमजोरी: आईटी, टेलीकॉम और FMCG सेक्टर गिरे हैं, जो बाजार को नीचे खींच रहे हैं। वहीं, मेटल और रियल्टी सेक्टर 0.5-1% ऊपर हैं, लेकिन ओवरऑल इंपैक्ट फ्लैट है।
- वैश्विक अनिश्चितताएं: अमेरिका-भारत व्यापार समझौते में देरी की आशंका और वैश्विक जोखिमों के कारण निवेशक सतर्क हैं, भले ही एशियाई बाजार सकारात्मक हों।
खबर में आगे बढ़ने से पहले पोल में शामिल होकर अपनी राय दे सकते हैं…
ग्लोबल मार्केट का हाल
- एशियाई बाजार: कोरिया का कोस्पी 1.09% ऊपर 3,887 पर, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.79% ऊपर 25,918 पर और जापान का निक्केई 0.39% ऊपर 48,815 पर कारोबार कर रहे हैं।
- अमेरिकी बाजार: 24 नवंबर को डाउ जोन्स 0.44% चढ़कर 46,448 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट में 2.69%और S&P में 1.55% की तेजी रही।
बाजार को घरेलू निवेशक संभाल रहे
24 नवंबर को विदेशी निवेशक (FIIs) ने ₹4,171.75 करोड़ के शेयर बेचे। जबकि घरेलू निवेशक (DIIs- हमारे देश के बड़े फंड) ने ₹4,512.87 करोड़ की खरीदारी की। इस महीने अब तक- FIIs ने ₹18,012.74 करोड़ के शेयर बेचे हैं। वहीं, DIIs ने ₹58,834.03 करोड़ के शेयर खरीदे। ऐसे में पता चलता है कि बाजार को घरेलू निवेशकों का ज्यादा सपोर्ट है।
सुदीप फार्मा का IPO दो दिन में 5 गुना सब्सक्राइब हुआ, आज आखिरी दिन
सुदीप फार्मा के IPO में निवेश का आज यानी 25 नवंबर को आखिरी दिन है। यह 21 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जो दो दिन में 5.2 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।
आईपीओ का प्राइस बैंड 563 रुपए से 593 रुपए के बीच तय किया गया है। लॉट साइज 14 शेयर्स का है। यानी, रिटेल निवेशक को कम से कम 14,825 रुपए का निवेश करना होगा। रिटेल के लिए मैक्सिमम लॉट साइज 13 है। इसके लिए ₹1,92,725 निवेश करने होंगे।

कल 300 अंक से ज्यादा गिरकर बंद हुआ बाजार
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 24 नवंबर को सेंसेक्स 331 अंक गिरकर 84,901 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 109 अंक की गिरावट रही, ये 25,960 पर बंद हुआ।
आज IT सेक्टर को छोड़कर अन्य सेक्टर्स में गिरावट रही। निफ्टी रियल्टी 2.05%, मेटल 1.23% और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.15% गिरे।

——————————
बाजार से जुड़ी ये खबर भी पढ़े…
निफ्टी ऑलटाइम हाई से 200 अंक दूर:इस हफ्ते 26,277 पार होगा या फिर 25,800 टूटेगा? 5 बड़े ट्रिगर जो तय करेंगे दिशा

24 नवंबर से शुरू होने वाले हफ्ते में शेयर बाजार रेंज बाउंड रह सकता है। इस हफ्ते दूसरी तिमाही का GDP डेटा, विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री से लेकर टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे। पिछले हफ्ते के आखिरी दिन निफ्टी 124 अंक गिरकर बंद हुआ था।
निफ्टी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 200 अंक दूर है। वहीं सेंसेक्स भी करीब 750 अंक दूर है। ऐसे में आपके मन में भी सवाल होगा कि क्या बाजार इस हफ्ते लाइफ हाई पर पहुंचेगा?
Source: https://www.bhaskar.com/business/news/stock-market-25-november-2025-sensex-nifty-bse-nse-updates-share-price-136505919.html

