in

सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 81,700 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी 50 अंक लुढ़का; NSE के फार्मा, ऑटो और हेल्थकेयर सेक्टर में ज्यादा बिकवाली Business News & Hub

सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 81,700 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी 50 अंक लुढ़का; NSE के फार्मा, ऑटो और हेल्थकेयर सेक्टर में ज्यादा बिकवाली Business News & Hub

मुंबई18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के दूसरे कारोबार दिन यानी मंगलवार, 17 जून को सेंसेक्स करीब 100 अंक गिरकर 81,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 50 अंक की गिरावट है, ये 24,900 के स्तर पर है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में गिरावट और 20 में तेजी है। निफ्टी रियल्टी सबसे ज्यादा 0.86% चढ़ है। फार्मा, ऑटो और हेल्थकेयर में मामूली गिरावट है।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 190 अंक (0.50%) की बढ़त के साथ 38,501 पर और कोरिया का कोस्पी 52 अंक (0.29%) चढ़कर 2,955 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स करीब 80 अंक गिरकर 23,980 के स्तर पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 10 अंक नीचे 3,378 पर कारोबार कर रहे हैं।
  • 16 जून को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.75% चढ़कर 42,515 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक कंपोजिट 1.52% ऊपर 19,701 पर और S&P 500 0.94% चढ़कर 6,033 पर बंद हुआ।

16 जून को घरेलू निवेशकों ने 5,781 करोड़ के शेयर खरीदे

  • 16 जून को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 2,539.42 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 5,780.96 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
  • जून महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में ₹7,351.81 करोड़ की बिकवाली की है। जबकि घरेलू निवेशकों ने ₹49,931.68 करोड़ की नेट खरीदारी है।
  • मई महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 11,773.25 करोड़ रुपए रही। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹67,642.34 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

ओसवाल पंप्स के IPO में निवेश का आज आखिरी मौका पंप और मोटर बनाने वाली कंपनी ओसवाल पंप्स का IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग 13 जून से ओपन है। निवेशक इसमें आज यानी 17 जून तक अप्लाई कर सकते हैं। कंपनी के शेयर 20 जून को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

ओसवाल पंप्स IPO के जरिए कुल ₹1,387.34 करोड़ जुटाना चाहती है। इसमें से ₹890 करोड़ के नए शेयर (फ्रेश इश्यू) जारी किए जाएंगे और ₹497.34 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे।

सोमवार को बाजार में करीब 700 अंक की तेजी रही

सोमवार को शेयर बाजार में बढ़त रही। सेंसेक्स 677 अंक चढ़कर 81,796 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 227 अंक की तेजी रही, ये 24,946 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट देखने को मिली। आज एनर्जी, बैंकिंग, IT और FMCG शेयर्स में बढत रही। टेक महिंद्रा, ITC और इंफोसिस के शेयर करीब 2% चढ़कर बंद हुए।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/stock-market-bse-sensex-nse-nifty-updates-17-june-2025-135252759.html

OpenAI wins 0 million contract with U.S. military Today World News

OpenAI wins $200 million contract with U.S. military Today World News

एक टीम में खेलेंगे भारत-पकिस्तान के क्रिकेटर, गायकवाड़ के बाद यॉर्कशायर ने इस पाक प्लेयर को किया Today Sports News

एक टीम में खेलेंगे भारत-पकिस्तान के क्रिकेटर, गायकवाड़ के बाद यॉर्कशायर ने इस पाक प्लेयर को किया Today Sports News