[ad_1]
शेयर बाजार में आज यानी 17 जनवरी को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 76,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 150 अंक से ज्यादा की गिरावट है, ये 23,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी देखने को मिल रही है। बैंकिंग और IT शेयर्स में ज्यादा गिरावट है।
आज एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार
- एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.84% और कोरिया के कोस्पी में 0.25% की गिरावट है। वहीं चीन के शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स में 0.40% की तेजी देखने को मिल रही है।
- NSE के डेटा के अनुसार, 16 जनवरी को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 4,341 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,928 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
- 16 जनवरी को अमेरिका का डाओ जोंस 0.16% की गिरावट के साथ 43,153 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 0.21% गिरकर 5,937 बंद हुआ। नैस्डैक इंडेक्स में 0.89% की गिरावट रही।
स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का IPO आज से ओपन स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड का IPO का आज यानी 17 जनवरी को दूसरा दिन है। निवेशक इस इश्यू के लिए 20 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे। 23 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।
कल बाजार में रही थी तेजी इससे पहले कल यानी 16 जनवरी को सेंसेक्स 318 अंक की तेजी के साथ 77,042 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 98 अंक की तेजी रही, ये 23,311 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, BSE स्मॉल कैप 735 अंक की तेजी के साथ 52,308 के स्तर पर बंद हुआ था।
[ad_2]
सेंसेक्स में 700 अंक से ज्यादा की गिरावट: 76,300 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 150 अंक से ज्यादा टूटा; बैंकिंग और IT शेयर्स फिसले