in

सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा की गिरावट: ये 76,000 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 150 अंक फिसला; IT और ऑटो शेयर टूटे Business News & Hub

सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा की गिरावट:  ये 76,000 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 150 अंक फिसला; IT और ऑटो शेयर टूटे Business News & Hub

[ad_1]

मुंबई9 मिनट पहले

#
  • कॉपी लिंक

शेयर बाजार में आज यानी 3 अप्रैल को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 76,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी में भी करीब 150 अंक की गिरावट है, ये 23,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज IT, ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा गिरावट है।

एशियाई मार्केट में गिरावट

#
  • एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 2.95%, चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.50% और हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 1.77% की गिरावट है।
  • 2 अप्रैल को अमेरिका का डाओ जोंस 0.56% बढ़कर 42,225 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.87% की तेजी रही जबकि S&P 500 इंडेक्‍स 0.67% चढ़कर बंद हुआ।
  • 2 अप्रैल को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 1,538 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,808 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

बाजार में गिरावट के तीन कारण

  1. ट्रम्प का रेसिप्रोकल टैरिफ: अमेरिका ने भारत पर 26% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। भारत के अलावा चीन पर 34%, यूरोपीय यूनियन पर 20%, साउथ कोरिया पर 25%, जापान पर 24%, वियतनाम पर 46% और ताइवान पर 32% टैरिफ लगेगा।
  2. विदेशी निवेशकों की बिकवाली: फॉरेन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) लगातार भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकाल रहे हैं। यह बिकवाली बाजार में दबाव बढ़ाने का एक प्रमुख कारण हो सकती है, खासकर अगर निवेशक अन्य बाजारों की ओर रुख कर रहे हों।
  3. आर्थिक अनिश्चितता: वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका और अमेरिकी GDP के 2025 की पहली तिमाही में 2.8% तक गिरने के अनुमान से निवेशकों का भरोसा कम हुआ है। इससे स्टॉक मार्केट में अस्थिरता बढ़ रही है।

कल बाजार में रही थी बढ़त कल यानी 2 अप्रैल को शेयर बाजार में बढ़त रही थी। सेंसेक्स 592 अंक चढ़कर 76,617 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में 166 अंक की बढ़त रही, ये 23,332 के स्तर पर बंद हुआ था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा की गिरावट: ये 76,000 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 150 अंक फिसला; IT और ऑटो शेयर टूटे

#
Charkhi Dadri News: फसल कटाई सीजन में बढ़ी चर्म रोग ओपीडी, नागरिक अस्पताल में विशेषज्ञ ही नहीं  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: फसल कटाई सीजन में बढ़ी चर्म रोग ओपीडी, नागरिक अस्पताल में विशेषज्ञ ही नहीं Latest Haryana News

टैरिफ लागू होते ही बाजार में कोहराम, सेंसेक्स में 806 अंकों की गिरावट – India TV Hindi Business News & Hub

टैरिफ लागू होते ही बाजार में कोहराम, सेंसेक्स में 806 अंकों की गिरावट – India TV Hindi Business News & Hub