in

सेंसेक्स में 454 और निफ्टी में 142 अंकों की बढ़त, इन शेयरों में दिखा बड़ा उतार-चढ़ाव – India TV Hindi Business News & Hub

सेंसेक्स में 454 और निफ्टी में 142 अंकों की बढ़त, इन शेयरों में दिखा बड़ा उतार-चढ़ाव – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:PTI निफ्टी 50 इंडेक्स आज 141.55 अंकों (0.61%) की तेजी के साथ बंद हुआ

Share Market Closing 20th January, 2025: भारतीय शेयर बाजार आज अच्छी बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए हैं। हफ्ते के पहले दिन सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 454.11 अंकों की बढ़त के साथ 77,073.44 अंकों पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी आज 141.55 अंकों (0.61%) की तेजी के साथ 23,344.75 अंकों पर बंद हुआ। बताते चलें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था। शुक्रवार को सेंसेक्स 423.49 अंकों की गिरावट के साथ 76,619.33 अंकों पर बंद हुआ था और निफ्टी 50 108.61 अंकों की गिरावट के साथ 23,203.20 अंकों पर बंद हुआ था।

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में तूफानी तेजी

सोमवार को सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर बढ़त लेकर हरे निशान में बंद हुए जबकि बाकी की 13 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी 50 की 50 में से 29 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में और बाकी की 21 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर सबसे ज्यादा 9.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए जबकि जोमैटो के शेयर सबसे ज्यादा 3.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

बढ़त के साथ बंद हुए इन कंपनियों के शेयर

इनके अलावा, बजाज फाइनेंस के शेयर 3.58, बजाज फिनसर्व 3.18 शेयर, एनटीपीसी 2.96 शेयर, भारतीय स्टेट बैंक 1.96 शेयर, पावरग्रिड 1.29 शेयर, टाटा स्टील 1.04 शेयर, टेक महिंद्रा 1.02 शेयर, एशियन पेंट्स 0.90 शेयर, एचडीएफसी बैंक 0.89 शेयर, भारती एयरटेल 0.86 शेयर, टाइटन 0.69 शेयर, आईसीआईसीआई बैंक 0.57 शेयर, लार्सन एंड टुब्रो 0.50 शेयर, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.36 शेयर, एचसीएल टेक 0.35 शेयर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।

नुकसान उठाकर बंद हुए ये सभी शेयर

अडाणी पोर्ट्स के शेयर आज 1.23 प्रतिशत, टीसीएस 1.18 शेयर, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.99 शेयर, मारुति सुजुकी 0.80 शेयर, टाटा मोटर्स 0.67 शेयर, आईटीसी 0.58 शेयर, सनफार्मा 0.57 शेयर, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.38 शेयर, एक्सिस बैंक 0.30 शेयर, नेस्ले इंडिया 0.30 शेयर, इंफोसिस 0.10 शेयर और इंडसइंड बैंक के शेयर 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

Latest Business News



[ad_2]
सेंसेक्स में 454 और निफ्टी में 142 अंकों की बढ़त, इन शेयरों में दिखा बड़ा उतार-चढ़ाव – India TV Hindi

लैबोरेटरी में बने हीरे में उकेरी ट्रम्प की छवि:  सूरत के 5 ज्वैलर्स ने दो महीने में बनाई, 4.30 कैरेट का है हीरा, ट्रम्प को गिफ्ट करेंगे – Gujarat News Today World News

लैबोरेटरी में बने हीरे में उकेरी ट्रम्प की छवि: सूरत के 5 ज्वैलर्स ने दो महीने में बनाई, 4.30 कैरेट का है हीरा, ट्रम्प को गिफ्ट करेंगे – Gujarat News Today World News

Trump’s return adds new twist to Western firms’ Russia exit dilemma Business News & Hub

Trump’s return adds new twist to Western firms’ Russia exit dilemma Business News & Hub