शेयर बाजार में आज भारी उतार-चढ़ाव है। सुबह के निचले स्तरों से 700 अंक की रिकवरी दिखाने के बाद सेंसेक्स ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं सका और फिर से लाल निशान में आ गया है। फिलहाल सेंसेक्स करीब 250 अंकों की गिरावट के साथ 81,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 70 अंकों से ज्यादा की सुस्ती है और यह 24,980 के पास आ गया है। ऑटो और मीडिया शेयरों में बिकवाली के दबाव ने बाजार की शुरुआती बढ़त को खत्म कर दिया है। हालांकि मेटल शेयरों में आज खरीदारी है। निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.50% ऊपर है। ग्लोबल मार्केट में तेजी 23 जनवरी को विदेशी निवेशकों ने ₹3,191 करोड़ के शेयर्स बेचे शुक्रवार को बाजार में रही थी गिरावट शेयर मार्केट में शुक्रवार 23 जनवरी को गिरावट रही थी। सेंसेक्स 770 अंक गिरकर 81,538 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में 241 अंक की गिरावट रही, ये 25,048 पर बंद हुआ था।
Source: https://www.bhaskar.com/business/news/nifty-slips-below-25000-auto-media-stocks-fall-137052122.html



