in

सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की गिरावट: 84,300 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 50 अंक लुढ़का; ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में गिरावट Business News & Hub

सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की गिरावट:  84,300 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 50 अंक लुढ़का; ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में गिरावट Business News & Hub

मुंबई47 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शेयर बाजार में आज यानी 18 दिसंबर को गिरावट है। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 84,300 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की गिरावट है, ये 25,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज ऑटो, एनर्जी और बैंकिंग शेयर्स में गिरावट है। वहीं IT और फाइनेंस शेयर्स में बढ़त है।

ग्लोबल मार्केट में गिरावट

  • एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 1.90% नीचे 3,979 पर और जापान का निक्केई इंडेक्स 1.29% नीचे 48,874 पर कारोबार कर रहा है।
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.37% नीचे 25,374 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.16% ऊपर 3,876 पर कारोबार कर रहा है।
  • 17 दिसंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.47% नीचे 47,885 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 1.81% ऊपर और S&P 500 1.16% गिरकर बंद हुआ।

KSH इंटरनेशनल के IPO आज आखिरी दिन KSH इंटरनेशनल लिमिटेड का IPO कल यानी 16 दिसंबर से ओपन हो गया है। इसमें आज यानी 18 दिसंबर तक निवेश कर सकेंगे। कंपनी इस इश्यू के जरिए 710 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। IPO में 420 करोड़ रुपए के फ्रैश शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं प्रमोटर्स 290 करोड़ रुपए के शेयर (ऑफर-फॉर-सेल) बेचेंगे।

17 दिसंबर को FII ने ₹2,060 करोड़ के शेयर्स बेचे

  • 17 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 1,172 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। वहीं घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 769 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे हैं।
  • दिसंबर में 17 तारीख तक FIIs ने कुल ₹22,284 करोड़ के शेयर्स बेचे। इस दौरान बाजार को संभाल रहे DIIs ने ₹43,609 करोड़ के शेयर खरीदे हैं।
  • नवंबर महीने में FIIs ने कुल ₹17,500.31 करोड़ के शेयर बेचे। जबकि, DIIs ने ₹77,083.78 करोड़ की खरीदारी की। यानी, बाजार को घरेलू निवेशकों का सपोर्ट है।

कल बाजार में रही थी गिरावट इससे पहले कल यानी 17 दिसंबर को शेयर बाजार में गिरावट रही थी। सेंसेक्स 120 अंक गिरकर 84,560 पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 42 अंक की गिरावट रही, ये 25,819 के स्तर पर आ गया था।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/stock-market-bse-sensex-nse-nifty-updates-18-december-2025-136701186.html

फतेहाबाद: डीएमसी ने निदेशक को लिखा नगर परिषद में खाली पद भरने के लिए पत्र, विधायक ने विधानसभा में उठाया मुद्दा  Haryana Circle News

फतेहाबाद: डीएमसी ने निदेशक को लिखा नगर परिषद में खाली पद भरने के लिए पत्र, विधायक ने विधानसभा में उठाया मुद्दा Haryana Circle News

ट्राइसिटी में कोहरे का कहर: सुबह-शाम कड़ाके की ठंड, कई ट्रेनें लेट; आगे दो दिन भी घनी धुंध का अलर्ट Chandigarh News Updates

ट्राइसिटी में कोहरे का कहर: सुबह-शाम कड़ाके की ठंड, कई ट्रेनें लेट; आगे दो दिन भी घनी धुंध का अलर्ट Chandigarh News Updates