मुंबई4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शेयर बाजार में आज यानी 19 नवंबर को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 84,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 25,950 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। IT और बैंकिंग शेयर्स में बढ़त है। वहीं फाइनेंस और एनर्जी शेयर्स में गिरावट है।
टेनेको क्लीन एयर इंडिया का शेयर 27% ऊपर लिस्ट टेनेको क्लीन एयर इंडिया का शेयर 27% प्रीमियम के साथ NSE पर 509 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ। वहीं BSE पर 25% प्रीमियम के साथ शेयर 498 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 397 रुपए किया था।
ग्लोबल बाजारों में मिला-जुला कारोबार
- एशियाई बाजार: जापान का निक्केई 0.24% ऊपर 48,818 पर, कोरिया का कोस्पी 0.50% नीचे 3,933 पर और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.47% नीचे 25,808 पर कारोबार कर रहा है।
- अमेरिकी बाजार: 18 नवंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 1.07% गिरकर 46,091 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 1.21% और S&P 500 0.83% गिरकर बंद हुआ।
विदेशी vs घरेलू निवेशक 18 नवंबर को विदेशी निवेशक (FIIs) ने ₹1,234 करोड़ के शेयर बेचे और घरेलू निवेशक (DIIs- हमारे देश के बड़े फंड) ने ₹2,395 करोड़ के शेयर खरीदे। इस महीने अब तक- FIIs ने ₹13,939 करोड़ के शेयर बेचे, DIIs ने ₹48,974 करोड़ के शेयर खरीदे।
आज से ओपन होगा एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजी का IPO एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजी का IPO आज से ओपन हो गया है, ये 21 नवंबर तक बोली के लिए खुला रहेगा। यह बुक-बिल्ट इश्यू ₹500 करोड़ का है, जिसमें 1.50 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू ₹180 करोड़ का है। साथ ही, 2.67 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) ₹320 करोड़ का होगा। प्राइस बैंड ₹114 से ₹120 प्रति शेयर रखा गया है।

कल बाजार में रही थी गिरावट इससे पहले कल यानी 18 नवंबर को शेयर बाजार में गिरावट रही थी। सेंसेक्स 277 अंक की गिरावट के साथ 84,673 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 103 अंक की गिरावट रही, ये 25,910 पर बंद हुआ था।

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/stock-market-bse-sensex-nse-nifty-updates-19-november-2025-136456447.html
