in

सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की तेजी: 76,600 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 50 अंक चढ़ा; FMCG और बैंकिंग शेयर्स गिरे Business News & Hub

सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की तेजी:  76,600 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 50 अंक चढ़ा; FMCG और बैंकिंग शेयर्स गिरे Business News & Hub

[ad_1]

मुंबई14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शेयर बाजार में आज यानी 23 जनवरी को बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 76,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की बढ़त है, ये 23,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिल रही है। IT और ऑटो शेयर्स में बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं FMCG और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा गिरावट है।

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेम का शेयर 33% ऊपर लिस्ट आज स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेम का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 33.3% प्रीमियम के साथ 120 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 90 रुपए प्रति शेयर था।

एशियाई बाजारों में रहा मिला-जुला कारोबार

  • एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 0.57% और चीन के शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स में 1.37% की तेजी है। कोरिया के कोस्पी में 0.75% की गिरावट देखने को मिल रही है।
  • NSE के डेटा के अनुसार, 22 जनवरी को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 4,026 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 3,640 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
  • 22 जनवरी को अमेरिका का डाओ जोंस 0.30% की तेजी के साथ 44,156 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 0.61% चढ़कर 6,086 पर बंद हुआ। नैस्डैक इंडेक्स में 1.28% की तेजी रही।

आज से ओपन हुआ डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस का IPO डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का IPO आज यानी 23 जनवरी को दूसरा दिन है। निवेशक इस इश्यू में 24 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे। 29 जनवरी को कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹220.50 करोड़ जुटाना चाहती है। इसमें 75 लाख नए शेयर जारी किए हैं।

कल शेयर बाजार में रही थी तेजी इससे पहले कल यानी 22 जनवरी को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स 566 अंक की तेजी के साथ 76,404 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 130 अंक की तेजी रही, ये 23,155 के स्तर पर बंद हुआ था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की तेजी: 76,600 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 50 अंक चढ़ा; FMCG और बैंकिंग शेयर्स गिरे

मूसेवाला का नया गाना ‘लॉक’ रिलीज:  सिद्धू के यूट्यूब चैनल पर दिखा; 6 दिन में टीजर को 15 लाख व्यूज मिले – Amritsar News Chandigarh News Updates

मूसेवाला का नया गाना ‘लॉक’ रिलीज: सिद्धू के यूट्यूब चैनल पर दिखा; 6 दिन में टीजर को 15 लाख व्यूज मिले – Amritsar News Chandigarh News Updates

अशिता धवन की स्टोरी देख भड़क गए रजत दलाल, दे दी ऐसी धमकी की आग बबूला हुईं एक्ट्रेस, दिया करारा जवाब Latest Entertainment News

अशिता धवन की स्टोरी देख भड़क गए रजत दलाल, दे दी ऐसी धमकी की आग बबूला हुईं एक्ट्रेस, दिया करारा जवाब Latest Entertainment News