in

सेंसेक्स में 100 अंकों की तेजी, 85,820 पर पहुंचा: निफ्टी भी 20 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा, रियल्टी शेयरों में खरीदारी Business News & Hub

सेंसेक्स में 100 अंकों की तेजी, 85,820 पर पहुंचा:  निफ्टी भी 20 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा, रियल्टी शेयरों में खरीदारी Business News & Hub

मुंबई5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शेयर मार्केट में आज यानी 28 नवंबर को तेजी है। सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 85,630 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 20 पॉइंट की तेजी है। ये 26,230 के करीब है। आज ऑयल एंड गैस और प्राइवेट बैंक के शेयरों में गिरावट है। वहीं रियल्टी शेयरों में तेजी है।

एक दिन पहले 27 नवंबर को बाजार 14 महीने बाद ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था। निफ्टी ने कारोबार के दौरान 26,310 और सेंसेक्स ने 86,055 का लेवल छुआ। इससे पहले सेंसेक्स ने 27 सितंबर 2024 को 85,978 और निफ्टी ने 26,277 का ऑलटाइम हाई बनाया था।

अमेरिकी बाजार बंद, एशियाई बाजार में गिरावट

  • एशियाई बाजार: कोरिया का कोस्पी 1.18% नीचे और जापान का निक्केई 0.045% नीचे है। हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.22% की गिरावट है।
  • अमेरिकी बाजार: 27 नवंबर को थैंक्सगिविंग डे के कारण अमेरिकी बाजार बंद रहा। इसे नवंबर महीने के चौथे गुरुवार को मनाया जाता है।

विदेशी निवेशकों ने ₹1,255.20 करोड़ के शेयर बेचे

  • 27 नवंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में ₹1,255.20 करोड़ के शेयर बेचे। वहीं घरेलू निवेशक (DIIs) ने ₹3,940.87 करोड़ की खरीदारी की।
  • इस महीने अब तक- FIIs ने ₹13,704.59 करोड़ के शेयर बेचे हैं। वहीं, DIIs ने ₹72,935.30 करोड़ के शेयर खरीदे। यानी, बाजार को घरेलू निवेशकों का सपोर्ट है।

कल 110 अंक चढ़कर 85,720 पर बंद हुआ सेंसेक्स

सेंसेक्स कल गुरुवार को 110 अंक की तेजी के साथ 85,720 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी में 10 अंक की तेजी रही। ये 26,215 पर बंद हुआ। कल के कारोबार में ऑटो, फाइनेंस और बैंकिंग शेयर्स में तेजी रही। वहीं IT और रियल्टी सेक्टर में गिरावट देखी गई थी।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/sensex-nifty-live-market-live-updates-136530977.html

Hisar News: लघु सचिवालय कॉलोनी में सड़कों की होगी विशेष मरम्मत  Latest Haryana News

Hisar News: लघु सचिवालय कॉलोनी में सड़कों की होगी विशेष मरम्मत Latest Haryana News

हॉन्गकॉन्ग में लगी आग से अब तक 94 की मौत:  280 से ज्यादा लोग लापता, 76 घायल; सरकार ने मामले की क्रिमिनल जांच शुरू की Today World News

हॉन्गकॉन्ग में लगी आग से अब तक 94 की मौत: 280 से ज्यादा लोग लापता, 76 घायल; सरकार ने मामले की क्रिमिनल जांच शुरू की Today World News