in

सेंसेक्स करीब 100 अंक चढ़कर 76,800 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी में भी 50 अंक की तेजी, मीडिया और बैंकिंग सेक्टर में 1% चढ़े Business News & Hub

सेंसेक्स करीब 100 अंक चढ़कर 76,800 पर कारोबार कर रहा:  निफ्टी में भी 50 अंक की तेजी, मीडिया और बैंकिंग सेक्टर में 1% चढ़े Business News & Hub

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Stock Market BSE Sensex NSE Nifty LIVE Update | BankNifty Live Update 16 April

मुंबई10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शेयर बाजार में आज यानी बुधवार, 16 अप्रैल को फ्लैट कारोबार है। सेंसेक्स करीब 100 अंक चढ़कर 76,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 30 अंक की तेजी है, ये 23,350 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में मामूली गिरावट है। इंफोसिस, मारुति और HCL टेक में 1% से ज्यादा की गिरावट है। HDFC बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक में मामूली तेजी है।

निफ्टी के 50 में 36 शेयरों में गिरावट है। सेक्टरल इंडाइसेज में सबसे ज्यादा ऑटो और IT में है। वहीं, मीडिया मेटल और फार्मा इंडेक्स में तेजी है।

ग्लोबल मार्केट में मामूली गिरावट, DIIs ने ₹6,066 करोड़ के शेयर खरीदे

  • 15 अप्रैल को अमेरिका का डाउ जोन्स 155 अंक (0.38%), नैस्डेक कंपोजिट 8 अंक (0.049%) और S&P 500 इंडेक्स 9 अंक (0.17%) गिरकर बंद हुए।
  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 251 अंक (0.73%) गिरकर 34,016 पर है। कोरिया के कोस्पी में 14 अंक (0.58%) की गिरावट है, ये 2,463 पर कारोबार कर रहा है।
  • चीन का शंघाई कंपोजिट में 0.92% की गिरावट है, ये 3,237 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 2.59% गिरावट है, ये 20,910 पर कारोबार कर रहा है।
  • 15 अप्रैल को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 6,065.78 करोड़ के शेयर खरीदे। जबकि भारतीय यानी घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1,951.60 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

बाजार में तेजी की 2 वजह

1. अमेरिकी टैरिफ से 90 दिन की राहत:

9 अप्रैल को चीन को छोड़कर अन्य सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ को 90 दिनों के लिए टालने के अमेरिकी राष्ट्रपति के फैसले के बाद वहां का बाजार 12% चढ़कर बंद हुआ था। वहीं अगले दिन सुबह यानी, 10 अप्रैल को एशियाई बाजारों में 10% तक की तेजी आई।

भारतीय बाजार कल यानी गुरुवार 10 अप्रैल को महावीर जयंती के कारण बंद था। इसीलिए आज अमेरिकी और एशिया के अन्य बाजारों में गिरावट के बावजूद भारतीय बाजार ऊपर है।

2. भारत-अमेरिका ट्रेड डील होने की उम्मीद:

90 दिनों की अस्थायी राहत से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) के बारे में चल रही चर्चाओं को गति मिलने की उम्मीद है। भारत के विपरीत चीन को टैरिफ़ में छूट नहीं दी गई है। इससे भारतीय एक्सपोर्टर्स को शॉर्ट टर्म में कॉम्पिटिटिव एडवांटेज मिल सकता है।

मंगलवार को 1578 अंक चढ़ा था सेंसेक्स

शेयर बाजार में कल यानी मंगलवार, 15 अप्रैल को बड़ी तेजी रही। सेंसेक्स 1578 अंक (2.10%) चढ़कर 76,735 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 500 अंक (2.19%) की तेजी रही, ये 23,329 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी रही। इंडसइंड बैंक में 6.70%, टाटा मोटर्स में 4.61%, लार्सन एंड टुब्रो में 4.50%, एक्सिस बैंक में 4.23% और अडाणी पोर्ट्स में 4.13% की तेजी रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 49 में तेजी रही। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी में 5.64%, ऑटो में 3.39%, फाइनेंशियल सर्विसेज में 3.28%, मेटल में 3.20% और मीडिया में 2.97​​​​​​% की रही।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
सेंसेक्स करीब 100 अंक चढ़कर 76,800 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी में भी 50 अंक की तेजी, मीडिया और बैंकिंग सेक्टर में 1% चढ़े

Hisar News: भाजपा नेता के घर से गहने-कपड़े चोरी, नौकरानी पर केस दर्ज  Latest Haryana News

Hisar News: भाजपा नेता के घर से गहने-कपड़े चोरी, नौकरानी पर केस दर्ज Latest Haryana News

NATO chief reaffirms support for Ukraine during a visit to the port city of Odesa Today World News

NATO chief reaffirms support for Ukraine during a visit to the port city of Odesa Today World News