in

सूर्यकुमार यादव का एक और धमाका, ऐसा करने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बने – India TV Hindi Today Sports News

सूर्यकुमार यादव का एक और धमाका, ऐसा करने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बने  – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : PTI
सूर्यकुमार यादव

आईपीएल 2025 के अपने तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने कमाल का खेल दिखाया। टीम को पहली जीत मिल गई है। इस जीत में वैसे तो मुंबई के गेंदबाजों का बहुत बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने पहली ही पारी में मुकाबला टीम की झोली में डाल दिया। लेकिन इस बीच सूर्यकुमार यादव ने भी कमाल किया। उन्हें कुछ ही देर बल्लेबाजी का मौका मिला, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने उस मुकाम को भी छू लिया है, जो काम इससे पहले केवल चार ही भारतीय बल्लेबाज कर पाए थे। 

#

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं विराट कोहली

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज की बात की जाए तो वे विराट कोहली हैं। उन्होंने 12976 रन बनाए हैं। यहां ध्यान रखिएगा कि जब टी20 की बात होती है तो इसमें टी20 इंटरनेशनल और आईपीएल को मिलाकर बात हो रही है। विराट कोहली तो जल्द ही 13 हजार रन का आंकड़ा भी छूने के काफी करीब हैं। इसके बाद नंबर आता है, रोहित शर्मा का। जिन्होंने टी20 क्रिकेट में अब तक 11851 रन अपने नाम किए हैं। उनके पास भी 12 हजार तक पहुंचने का मौका है। उम्मीद है कि वे आईपीएल में ही इस मुकाम को छू लेंगे। 

सूर्यकुमार यादव ने भी पूरे किए टी20 में आठ हजार रन

शिखर धवन ने टी20 क्रिकेट में 9797 रन बनाने का काम किया है। इसके बाद नंबर चार पर सुरेश रैना हैं। उन्होंने 8654 रन टी20 क्रिकेट में बनाए हैं। इसके बाद अब सूर्यकुमार यादव का नंबर आ गया है। उन्होंने केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में अपने आठ हजार रन टी20 क्रिकेट में पूरे कर लिए हैं। उनके नाम अब 8007 रन हो गए हैं। कोलकाता के खिलाफ उन्होंने केवल 9 ही बॉल का सामना किया और 27 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और दो आसमानी छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 300 का रहा। 

मुंबई ने कोलकाता को दी एकतरफा मुकाबले में मात

मुंबई बनाम कोलका​ता मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने 116 रन बनाए। टीम अपने कोटे के पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 16.2 ओवर में ही पवेलियन लौट गई। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 12.5 ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर दिया गया लक्ष्य हासिल कर मैच को आठ विकेट से अपने नाम कर लिया है। पहली जीत के बाद मुंबई को रोकना मुश्किल हो जाता है। अब बाकी टीमों के लिए मुश्किल बढ़ने वाली है।

#

यह भी पढ़ें 

IPL 2025 अंक तालिका: मुंबई ने पहली जीत के साथ ही लगाई लंबी छलांग, केकेआर का हाल बहुत खराब

इस खिलाड़ी ने अचानक छोड़ दी टेस्ट की कप्तानी, टी20 में भी बदला गया कप्तान

Latest Cricket News



[ad_2]
सूर्यकुमार यादव का एक और धमाका, ऐसा करने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बने – India TV Hindi

सेल्फी लेने के बाद रियान पराग ने ग्राउंड स्टाफ का फेंक दिया फोन? जानें मामले का पूरा सच Today Sports News

सेल्फी लेने के बाद रियान पराग ने ग्राउंड स्टाफ का फेंक दिया फोन? जानें मामले का पूरा सच Today Sports News

LoC पर नहीं हुआ मिठाइयों का आदान-प्रदान, PM मोदी ने बांग्लादेश को दी ईद की बधाई – India TV Hindi Politics & News

LoC पर नहीं हुआ मिठाइयों का आदान-प्रदान, PM मोदी ने बांग्लादेश को दी ईद की बधाई – India TV Hindi Politics & News