in

सूरज बड़जात्या के नेक्स्ट प्रोजेक्ट में आयुष्मान-शरवरी की जोड़ी: एक नवंबर से शुरू होगी शूटिंग; आयुष्मान बोले- ये फिल्म बड़ी ऑडियंस के लिए होगी Latest Entertainment News

सूरज बड़जात्या के नेक्स्ट प्रोजेक्ट में आयुष्मान-शरवरी की जोड़ी:  एक नवंबर से शुरू होगी शूटिंग; आयुष्मान बोले- ये फिल्म बड़ी ऑडियंस के लिए होगी Latest Entertainment News

[ad_1]

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आयुष्मान खुराना फिलहाल अपनी फिल्म ‘थम्मा’ की तैयारी में जुटे हैं, जो इस दिवाली यानी 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। अपनी हॉरर कॉमेडी की रिलीज के दस दिन बाद,आयुष्मान डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फैमिली ड्रामा की शूटिंग शुरू करेंगे। फिलहाल फिल्म का नाम तय नहीं है। इस फिल्म को राजश्री प्रोडक्शन और महावीर जैन फिल्म्स प्रोड्यूस करेगी।

एक सूत्र ने बताया, सूरज बड़जात्या की आखिरी फिल्म, उंचाई (2022) के बाद, राजश्री प्रोडक्शन ने महावीर जैन फिल्म्स के साथ एक बार फिर हाथ मिलाने का फैसला किया है।

सूरज बड़जात्या और महावीर जैन दोनों ने ‘ऊंचाई’ में एक-दूसरे के साथ काम करके बहुत अच्छा समय बिताया और इसलिए, उन्होंने एक बार फिर साथ काम करने का फैसला किया।

सूत्र ने आगे कहा, “फिल्म 1 नवंबर से फ्लोर पर आएगी। यह एक रोमांटिक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है और इसमें सूरज बड़जात्या की ट्रेडमार्क छाप होगी।आयुष्मान के अलावा इसमें शरवरी भी हैं।”

‘नागजिला’ के बाद महावीर जैन की यह पारिवारिक मनोरंजक फिल्म उनकी अगली बड़ी फिल्म है। कार्तिक आर्यन अभिनीत, मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के सहयोग से बनी इस फिल्म का निर्देशन किया है।

इस बीच, शरवरी यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म, अल्फा की रिलीज के लिए भी तैयारी कर रही हैं, जिसमें आलिया भट्ट और बॉबी देओल भी हैं।यह इस साल क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

पिछले हफ्ते, आयुष्मान खुराना ने फिक्की फ्रेम्स 2025 के सिल्वर जुबली एडिशन के पहले दिन शिरकत की। यहां पर पहली उन्होंने पहली बार कंफर्म किया कि उन्होंने सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म साइन कर ली है।

उन्होंने कहा, ‘जहां तक ​​मेरी फिल्मों की बात है तो ‘थम्मा’ मेरी पहली बड़ी दिवाली रिलीज है।इसके बाद मैं सूरज बड़जात्या और धर्मा प्रोडक्शन की एक फिल्म कर रहा हूं, जो भी बड़ी ऑडियंस के लिए होगी।’

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
सूरज बड़जात्या के नेक्स्ट प्रोजेक्ट में आयुष्मान-शरवरी की जोड़ी: एक नवंबर से शुरू होगी शूटिंग; आयुष्मान बोले- ये फिल्म बड़ी ऑडियंस के लिए होगी

चंडीगढ़ फर्जी ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर 2.87 करोड़ ठगे:  2 आरोपी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार, देशभर में बैंक खाते, लोगों से ठगे करोड़ों रुपए – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ फर्जी ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर 2.87 करोड़ ठगे: 2 आरोपी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार, देशभर में बैंक खाते, लोगों से ठगे करोड़ों रुपए – Chandigarh News Chandigarh News Updates

Gaza civil defence says nine killed after Israeli forces fired at bus Today World News

Gaza civil defence says nine killed after Israeli forces fired at bus Today World News