in

‘सूबेदार’ बनकर आए अनिल कपूर, वीडियो देख लोगों को याद आए रजनीकांत – India TV Hindi Latest Entertainment News

‘सूबेदार’ बनकर आए अनिल कपूर, वीडियो देख लोगों को याद आए रजनीकांत – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
अनिल कपूर।

प्राइम वीडियो ने आज अनिल कपूर के जन्मदिन पर उनके फैंस को खास तोहफा दिया है। ओपनिंग इमेज फिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क (AKFCN) के साथ मिलकर उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘सूबेदार’ की पहली वीडियो झलक पेश की है। फिल्म भारत के दिल कहे जाने वाले इलाकों पर आधारित है और सूबेदार अर्जुन मौर्य की कहानी दिखाती है, जो अब आम जिंदगी की मुश्किलों से जूझ रहे हैं। इसमें अनिल कपूर का दमदार रोल है और राधिका मदान उनकी बेटी की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म के पहले वीडियो को देखने के बाद लोग काफी प्रभावित हैं। वैसे इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना कि अनिल कपूर ‘जेलर’ के रजनीकांत की याद दिला रहे हैं। 

कैसी है पहली झलक

‘सूबेदार’ का निर्देशन डायरेक्टर सुरेश त्रिवेणी ने किया है। ओपनिंग इमेज फिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क (AKFCN) के बैनर तले बनी यह एक्शन से भरपूर फिल्म हाल ही में उत्तर प्रदेश में अपनी आउटडोर शूटिंग खत्म कर चुकी है। अब इसका आखिरी शेड्यूल जनवरी में शुरू होगा। फर्स्ट लुक की शुरुआत दमदार विजुअल्स के साथ होती है, जिसमें बैकग्राउंड में सूबेदार का जोश भर देने वाला थीम ट्रैक बजता है। ये शुरुआत से ही ध्यान खींच लेता है और आखिर तक बांधे रखता है। अनिल कपूर की दमदार मौजूदगी थ्रिलिंग लगती है, जहां वह एक सख्त और जोशीले किरदार को पूरे परफेक्शन के साथ निभाते हैं। उनके हाथ में बंदूक दिख रही है और वो एक कुर्सी पर बैठते नजर आते हैं। वहीं कई लोग उन्हें कमरे से बाहर निकलने की धमकी देते भी सुनाई दे रहे हैं। वीडियो में बढ़ता हुआ तनाव उनकी हाई-एनर्जी और दमदार परफॉर्मेंस की झलक दिखा रहा है।

यहां देखें पोस्ट

लोगों का रिएक्शन

इस वीडियो को देखने के बाद अनिल कपूर के फैंस उनकी तारीफ की। कई लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी। अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर ने भी कमेंट करते हुए लिखा, ‘कमाल का है।’ वहीं एक फैन ने  लिखा, ‘ये तो जेलर का रीमेक है।’ वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, ‘ये सीन तो ठीक जेलर के सीन की याद दिला रहा है।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘किसी साउथ फिल्म की तरह लग रहा है, लेकिन काफी प्रभावी है। इसका पूरा ट्रेलर मजेदार होगा।’ वहीं कई लोगों ने अनिल कपूर की तारीफ में लिखा, ‘सालों बाद दमदार वापसी’।

अनिल कपूर के लिए खास है ये फिल्म

बता दें, इस फिल्म को लेकर अनिल कपूर ने कहा, ‘सूबेदार मेरे लिए बेहद खास है! यह सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं है, बल्कि यह हिम्मत, सम्मान, परिवार और जिंदगी में आने वाली चुनौतियों से लड़ने की कहानी है। इस फिल्म के लिए सुरेश से बेहतर डायरेक्टर कोई नहीं हो सकता था और इस कहानी में जान फूंकने के लिए विक्रम और उनकी टीम के साथ काम करना भी उतना ही खास है। अपने जन्मदिन पर सूबेदार अर्जुन मौर्या की पहली झलक दिखाना मेरे लिए उन फैंस को तोहफा है, जिन्होंने इन सालों में हमेशा मेरा साथ दिया!

Latest Bollywood News



[ad_2]
‘सूबेदार’ बनकर आए अनिल कपूर, वीडियो देख लोगों को याद आए रजनीकांत – India TV Hindi

इंडिगो से नवंबर में 1 करोड़ पैसेंजर्स ने ट्रैवल किया:  एयरलाइन की मार्केट-हिस्सेदारी 63.6% के ऑल-टाइम-हाई पर पहुंची Business News & Hub

इंडिगो से नवंबर में 1 करोड़ पैसेंजर्स ने ट्रैवल किया: एयरलाइन की मार्केट-हिस्सेदारी 63.6% के ऑल-टाइम-हाई पर पहुंची Business News & Hub

Red Bull’s next big F1 hope comes with an Indian connect, Motorsport Today Sports News

Red Bull’s next big F1 hope comes with an Indian connect, Motorsport Today Sports News