in

सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में डालें : नरेंद्र Haryana Circle News

सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में डालें : नरेंद्र  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में सूखा व गीला कचरा के बारे में जानकारी लेते विद्यार्थी

फतेहाबाद। नगर परिषद फतेहाबाद द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, इसी कड़ी में बुधवार को राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहाबाद में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर परिषद फतेहाबाद के पालिका अभियंता नरेंद्र पंवार ने कहा कि सूखे और गीले कचरे को घरों में अलग-अलग करके अलग-अलग डस्टबिन में रखे और नगर परिषद की कचरा गाड़ी में कचरा अलग-अलग करके डालें। इसके अलावा बच्चों को सूखा कचरा कौन-सा होता हैं और गीला कचरा कौन-सा होता है, इस बारे में भी जानकारी दी गई।

Trending Videos

ऐसे बना सकते हैं गीले कचरे से खाद

नरेंद्र पंवार ने बताया कि गीले कचरे से हम मटका कंपोस्ट खाद बना सकते हैं। पालिका अभियंता ने बताया कि पहले एक मटका लो, उसके अंदर घास-फूस की परत लगा दोे फिर मटके के नीचे चार सुराग कर उसके अंदर किचन वेस्ट डालते रहे। 10 से 15 दिन बाद उसके ऊपर खास पत्तों की एक परत और डाल दे। उसके ऊपर किचन वेस्ट डालते रहो। जब यह मटका पूरा भर जाए तो इस मटके को 45 दिन तक ढककर रखे दे। इस प्रकार यह गीला कचरा कंपोस्ट खाद में बदल जाता है जिसे हम गमले, फलदार पौधों, पार्क, बगीचों में डाल सकते हैं। इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के सिटी टीम लीडर कुमार सौरभ ने स्वच्छ भारत मिशन के आने वाले सर्वेक्षण के बारे में स्कूल स्टाॅफ व बच्चों को जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल स्टाॅफ तथा नगर परिषद फतेहाबाद से सफाई निरीक्षक महेश कुमार, राहुल कुमार व स्वच्छ भारत मिशन से रोहताश कुमार मौजूद रहे।

[ad_2]

Fatehabad News: आढ़ती के निधन पर बंद रही सब्जी मंडी, किसानों तक नहीं पहुंच पाई सूचना  Haryana Circle News

Fatehabad News: आढ़ती के निधन पर बंद रही सब्जी मंडी, किसानों तक नहीं पहुंच पाई सूचना Haryana Circle News

Fatehabad News: जनस्वास्थ्य विभाग के कैलाश बने खंड फतेहाबाद के प्रधान  Haryana Circle News

Fatehabad News: जनस्वास्थ्य विभाग के कैलाश बने खंड फतेहाबाद के प्रधान Haryana Circle News