[ad_1]
सुहाना खान जल्द ही फिल्म ‘किंग’ के जरिए अपना थियेट्रकिल डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ पिता शाहरुख खान भी नजर आएंगे। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं।
पीपिंग मून की रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस फिल्म में सुहाना की मां का किरदार निभाएंगी। हालांकि, ये एक एक्सटेंडेड कैमियो रोल होगा।

फिल्म ‘किंग’ को डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बना रहे हैं। इन्होंने ‘पठान’ और ‘वॉर’ जैसी फिल्में बनाई है। एक्ट्रेस अपने हिस्से की शूटिंग कब करेंगी इस लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ दोनों ही चाहते थे कि ये रोल दीपिका ही करें।
फैंस बोले टाइपकास्ट हो रहीं हैं दीपिका
दीपिका को लेकर जब से ये खबर आई हैं, उनके फैंस कुछ ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं। उनका मानना है कि वो खुद को एक तरह के रोल में बंधा रही हैं। कुछ फैंस ने कमेंट में ये तक लिखा कि दीपिका शाहरुख की, सुहाना की और फ्यूचर में आर्यन…सबकी मम्मी बनेंगी।
उनकी पिछली कुछ फिल्मों की बात करें तो साल 2024 में फिल्म ‘कल्कि’ में उनका किरदार एक मां का था। साल 2023 में डायरेक्टर एटली की ‘जवान’ में शाहरुख की मां की भूमिका निभाई थी। साल 2022 में ‘ब्रह्मास्त्र’ पार्ट 1 रणबीर कपूर की मां की भूमिका निभाई थी।
बता दें कि साल 2024 के सितंबर में एक्ट्रेस असल जिंदगी में भी मां बनीं। उन्होंने अपनी बेटी दुआ को जन्म दिया।

दीपिका ने साल 2007 में शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद दोनों ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘जवान’, ‘पठान’ जैसी फिल्में साथ कर चुके हैं। दर्शकों को दोनों की जोड़ी बहुत पसंद आई और ये सारी ही फिल्म सुपरहिट रही हैं।
[ad_2]
सुहाना खान की मां बनेंगी दीपिका पादुकोण: फिल्म ‘किंग’ में शाहरुख की प्रेमिका का निभाएंगी रोल, फैंस बोले- सबकी मम्मी बनेंगी