in

सुरक्षा में सेंध: पॉश कॉलोनी में ठेकेदार के बंद घर से 8.65 लाख नकद, 35 तोला सोना और चांदी के गहने चोरी Latest Haryana News

सुरक्षा में सेंध: पॉश कॉलोनी में ठेकेदार के बंद घर से 8.65 लाख नकद, 35 तोला सोना और चांदी के गहने चोरी  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। शहर के पॉश इलाके अर्बन एस्टेट टू में सुरक्षा में सेंध लगाते हुए चोर कृष्णा द्वार के अंदर एक बंद कोठी के ताले तोड़कर 8.65 लाख रुपये नकद, 35 तोले सोने व एक किलो चांदी के गहने और एक डायमंड सेट चुरा ले गए। परिवार के लोग 5 दिसंबर से घर पर नहीं थे। रविवार रात लौटे तो कमरों के टूटे ताले और आलमारी से गहने व नकदी गायब देखकर होश उड़ गए। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी गायब है। पुलिस कॉलोनी और मुख्य रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। हालांकि सोमवार रात तक कोई सुराग नहीं मिला। उधर, इस घटना के बाद से कॉलोनीवासियों में चिंता का माहौल है।

Trending Videos

अर्बन एस्टेट थाना पुलिस में दी शिकायत में मकान नंबर 433 में रहने वाले मनिंद्र अरोड़ा ने बताया कि वह पेशे से ठेकेदार है। गत 5 दिसंबर की शाम 6 बजे परिवार के साथ पहले बहन से मिलने बहादुरगढ़ गया और वहां से अन्य सदस्यों के साथ मथुरा-वृंदावन चले गए। रविवार को घर लौटे तो पीछे वाले दरवाजे का लॉक टूटा मिला। अंदर घुसे तो देखा कमरों के ताले भी टूटे थे। आलमारी में रखी नकदी के अलावा सोने-चांदी के गहने और डायमंड सेट गायब मिला। घर में कौन घुसा है, इसका पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर चेक की तो वह भी गायब मिली।

दीवार फांदकर घर में घुसे

मनिंद्र ने बताया कि चोर दीवार फांदकर घर में घुसे। इसके बाद पीछे वाले दरवाजे का ताला तोड़कर कमरों में पहुंचे और आलमारी का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मुख्य गेट के सामने वाले कमरे अंदर से बंद मिले। चोरों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए होंगे, इसलिए डीवीआर साथ ले गए।

रात दस बजे बंद हो जाता है गेट

कृष्णा द्वार रात दस बजे बंद हो जाता है। गेट पर कॉलोनी की तरफ से चौकीदार की नियुक्ति भी है। रात भर चौकीदार वहीं रहता है और सुबह पांच बजे गेट खोला जाता है। जहां चोरी हुई है, उससे थोड़ी दूरी पर रेलवे लाइन है। इस साइड में करीब 8 फीट की दीवार है, जिसे फांदकर कॉलोनी में प्रवेश किया जा सकता है।

रैकी कर वारदात को अंजाम देने की आशंका

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चोरी से पहले मकान की रैकी की गई है। दो-तीन दिन से बंद मकान देखकर चोरी की साजिश रची गई। चूंकि दिन में ताले तोड़कर मकान में घुसना इतना आसान नहीं है, ऐसे में चोर रेलवे लाइन की तरफ वाली दीवार फांदकर कॉलोनी में घुसे और वहीं से फरार हुए होंगे।

कहां-कहां सुरक्षा में चूक

– चौकीदार रात 8 से 9 बजे के करीब आता है और सुबह पांच बजे गेट खोलकर चला जाता है।

– दिन में गेट पर चौकीदार की कोई व्यवस्था नहीं, जो आने-जाने वालों पर नजर रख सके।

– गेट पर तैनात चौकीदार के पास रात में आने वालों का कोई रिकॉर्ड नहीं। रात में जो भी गाड़ियां कॉलोनी में आती-जाती हैं, उनका नंबर नोट किए बगैर ही प्रवेश और निकासी करा दी जाती है।

– दिन में सब्जी वाले, कबाड़ खरीदने और फेरीवाले बिना रोक-टोक के कॉलोनी में आते-जाते रहते हैं।

अर्बन एस्टेट टू में ठेकेदार के घर हुई चोरी की सीआईए और अर्बन एस्टेट थाना पुलिस जांच कर रही है। चौकीदार से भी पूछताछ कर रहे हैं। जल्द ही वारदात को सुलझा लिया जाएगा। – सुनील कुमार, डीएसपी, हिसार

रात में पुलिस की गश्त नहीं

अर्बन एस्टेट चौकी होते हुए भी क्षेत्र में रात में कोई गश्त नहीं होती। कॉलोनी के लोगों ने अपने स्तर पर चौकीदार नियुक्त कर रखे हैं। रात में मुख्य सड़क पर अवांछित तत्वों की आवाजाही बनी रहती है। – राकेश आर्य, महासचिव, आरडब्ल्यूए अर्बन एस्टेट-2

[ad_2]
सुरक्षा में सेंध: पॉश कॉलोनी में ठेकेदार के बंद घर से 8.65 लाख नकद, 35 तोला सोना और चांदी के गहने चोरी

चांदी ₹1,010 बढ़कर ₹92,810 प्रति किलो पर पहुंची:  सोना ₹483 बढ़कर ₹77,175 पर पहुंचा, कैरेट के हिसाब से देखें गोल्ड की कीमत Business News & Hub

चांदी ₹1,010 बढ़कर ₹92,810 प्रति किलो पर पहुंची: सोना ₹483 बढ़कर ₹77,175 पर पहुंचा, कैरेट के हिसाब से देखें गोल्ड की कीमत Business News & Hub

VIDEO : चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में गोल्फ चैंपियनशिप की शुरुआत Chandigarh News Updates

VIDEO : चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में गोल्फ चैंपियनशिप की शुरुआत Chandigarh News Updates