in

सुरक्षा दीवार होती तो बच जाती 12 जिंदगियां: भाखड़ा नहर पर पहुंचे हिसार रेंज के कमिश्नर, दो लोग अभी भी लापता Haryana Circle News

सुरक्षा दीवार होती तो बच जाती 12 जिंदगियां: भाखड़ा नहर पर पहुंचे हिसार रेंज के कमिश्नर, दो लोग अभी भी लापता  Haryana Circle News

[ad_1]


हादसे का मंजर।
– फोटो : संवाद

विस्तार


फतेहाबाद के रतिया के गांव सरदारेवाला भाखड़ा नहर में 14 लोगों सहित गिरी क्रूजर गाड़ी में अभी तक 10 लोगों की दर्दनाक मौत होने हो चुकी है। वहीं घटना के चौथे दिन सोमवार को अभी भी दो लोग लापता हैं, जिनकी प्रशासन द्वारा तलाश की जा रही है। सोमवार को हिसार रेंज के कमिश्नर ए श्रीनिवासन, जिला उपयुक्त मनदीप कौर एसडीएम जगदीश चंद्र, सिंचाई विभाग के एसई ओम प्रकाश व अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। अधिकारियों से करीब एक घंटा मौके पर पूरे घटनाक्रम के बारे में जवाब तलब करते रहे। 

Trending Videos

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भी बातचीत की गांव सरदारेवाला के सरपंच सिक्का सिंह, पप्पू राम ओढ, पप्पू कटारिया, महेंद्र सिंह गुरदास सिंह सहित अन्य लोगों ने कमिश्नर के सामने घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी। वहीं उन्होंने कमिश्नर को बताया कि अगर इस जगह पर सुरक्षा दीवार होती तो यह घटना न घटती। वहीं ग्रामीणों ने कमिश्नर के सामने खाई से सरदारेवाला भाखड़ा पुल तक बनी सड़क निर्माण पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कई वर्षों से यह कच्चा रास्ता चल रहा था, लेकिन कुछ वर्ष पहले जब ठेकेदार ने यह सड़क बनाई तो इस कच्चे रास्ते पर ही पक्की सड़क बना दी। जबकि कागजों में भाखड़ा पुल से करीब 30 -40 फुट की सड़क ऊपर के रास्ते से होकर गुजरती है। 

उन्होंने कहा कि अगर सड़क कागजों के तहत बनी होती तो यह हादसा न होता। कमिश्नर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह अधिकारियों से इस बारे में बातचीत कर रहे हैं और जो भी उचित सुरक्षा के प्रबंध होंगे वह किए जाएंगे।

वहीं अधिकारियों ने कहा कि इस हादसे में जहां 10 लोगों की मौत हुई है। वहीं, दो लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए पूरा प्रशासन जुटा हुआ है। शाम तक या मंगलवार सुबह तक लापता लोगों को ढूंढ लिया जाएगा। आगे से कोई ऐसी घटना नए घटे इसको लेकर पूरे हरियाणा में नहर के पुलों के पास सेफ्टी दीवारें बनाई जाएंगी और इस घटना में मारे गए सभी लोगों के परिवारों को सरकार की तरफ से उचित मुआवजा भी दिया जाएगा। जिला उपयुक्त इस मामले में अन्य स्रोतों से भी आर्थिक सहायता को लेकर अधिकारियों से विचार विमर्श से रिपोर्ट बना रहे हैं।

[ad_2]

Hisar News: बिटिया की तलाश के लिए मंत्री विज से गुहार लगाने पैदल जाएगा पीड़ित परिवार  Latest Haryana News

Hisar News: बिटिया की तलाश के लिए मंत्री विज से गुहार लगाने पैदल जाएगा पीड़ित परिवार Latest Haryana News

Gurugram News: गांव छछेड़ा में धूमधाम से मनाया गया वसंत पंचमी का पर्व  Latest Haryana News

Gurugram News: गांव छछेड़ा में धूमधाम से मनाया गया वसंत पंचमी का पर्व Latest Haryana News