[ad_1]
Agency:News18 Haryana
Last Updated:
Bahadurgarh Crime: बहादुरगढ़ के शिव मंदिर में अधजला शव मिलने से हड़कंप, डीसीपी मयंक मिश्रा और एसीपी राजेंद्र कुमार जांच में जुटे. मृतक की पहचान नहीं हुई, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
हरियाणा के बहादुरगढ़ में शिव मंदिर में जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया.
हाइलाइट्स
- बहादुरगढ़ के शिव मंदिर में अधजला शव मिला.
- पुलिस ने शव की पहचान के लिए जांच शुरू की.
- डीसीपी और एसीपी मौके पर पहुंचे और जांच की.
बहादुरगढ़.हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर शिव मंदिर में जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद डीसीपी, एसीपी सहित पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और जांच की.
दरअसल, बहादुरगढ़ की कबीर बस्ती स्थित शिव-पार्वती हनुमान मंदिर में का यह मामला है. बुधवार सुबह मंदिर के अंदर युवक का अधजला शव मिला. स्थानीय लोगों ने जब मंदिर में शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी.
फिलहाल, खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. हालांकि, 25 से 30 वर्ष के बीच माना जा रहा है. उधर, पुलिस को शक है कि युवक की हत्या कहीं और की गई और बाद में शव को मंदिर परिसर में लाकर जलाया गया.
हुआ यूं कि बुधवार को सुबह कॉलोनी के लोग पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तो वहां पर अंदर अधजला शव देखकर चीख पड़े और घबरा कर पुलिस को सूचना दी. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मंदिर के पास एकत्र हो गए थे. उधऱ, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी ने किसी संदिग्ध को देखा है तो पुलिस से संपर्क करे. फिलहाल, मौत के कारणों का पता नहीं चला है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. मौके पर डीसीपी मयंक मिश्रा, एसीपी राजेंद्र कुमार, सीआईए-1 से इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार और फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम पहुंची थी.
क्या बोली पुलिस
डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि अभी तक मिले सबूतों पर गौर किया जाए तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक ने स्वयं ही आग लगाई हो, मगर फिर भी पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया है. वहीं युवक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. मृतक युवक की पहचान होने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई अमल में लाएगी.
Jhajjar,Jhajjar,Haryana
February 12, 2025, 12:56 IST
[ad_2]