[ad_1]
WhatsApp Privacy Settings: WhatsApp आजकल हर कोई इस्तेमाल करता है. WhatsApp वक्त वक्त पर अपने यूजर्स को कई नए फीचर्स भी देता है. इस मैसेजिंग एप के जरिए दूर बैठे लोगों तक संदेश पहुंचाने, उन्हें ऑडियो-वीडियो कॉल करने में अब मुश्किल नहीं होती. जहां तकनीक हमारे जीवन को बेहतर बनाती है वहीं ये कुछ खतरा भी पैदा करती है. दरअसल पिछले कुछ वक्त से साइबर अपराधी WhatsApp के जरिए लोगों को निशाना बना रहे हैं. वो फेक मैसेज, फिशिंग लिंक और कॉल्स के जरिए भोले-भाले लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कैसे WhatsApp पर कुछ प्राइवेसी सेटिंग्स कर आप ऑनलाइन ठगी से बच सकते हैं.
WhatsApp पर क्या प्राइवेसी सेटिंग करें
1- WhatsApp पर प्रोफाइल पिक्चर प्राइवेसी
हम सभी WhatsApp पर प्रेफाइल फोटो लगाते हैं, पर क्या आपको पता है यही फोटो आपको साइबर अपराधियों के निशाने पर ला सकती है. दरअसल, कई स्कैमर्स आपकी प्रोफाइल पिक्चर का इस्तेमाल गलत तरीके से कर सकते हैं, जिससे आप मुसीबत में पड़ जाएंगे. ऐसे में आपको प्रोफाइल पिक्चर को सिर्फ भरोसेमंद और पहचान वाले लोगों तक सीमित रखने की जरूरत है.
इसके लिए आपको सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे. आप सबसे पहले Whatsapp की सेटिंग्स > प्राइवेसी > प्रोफाइल फोटो में जाएं और इसके बाद ‘माय कॉन्टैक्ट्स’ या ‘माय कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट’ पर सेलेक्ट कर लें. अब आपकी प्रोफाइल फोटो कौन देख सकता है यह तय हो गया है.
2- लास्ट सीन कर दें बंद
अगर आपका लास्ट सीन ओपन है तो किसी के लिए भी आसान है आपकी एक्टिविटी को ट्रैक करना और स्कैमर्स भी ऐसा ही करते हैं. वो आपके लास्ट सीन को देखकर पता लगाते हैं आप कब-कब ऑनलाइन होते हैं. ऐसे में जब उन्हें पता चल जाएगा कि आप किसी एक खास वक्त पर Whatsapp पर एक्टिव रहते हैं तो वो तुरंत आपको टारगेट करेंगे. इसलिए ‘लास्ट सीन’ और ‘अबाउट’ की भी प्राइवेसी चेंज कर लें.
टू-स्टेप वेरिफिकेशन कर लें ऑन
टू-स्टेप वेरिफिकेशन को बिल्कुल इग्नोर न करें. इस सेटिंग को ऑन करने के बाद कोई भी आपका Whatsapp यूज नहीं कर पाएगा. इस सेटिंग को ऑन करने पर अगर कोई आपका OTP भी चुरा लेता है तो भी वो आपका WhatsApp अकाउंट यूज नहीं कर पाएगा. स्कैमर को आपका अकाउंट लॉगिन करने के लिए OTP के बाद 6 डिजिट का पिन भी डालना होगा. आइए जानते हैं कैसे आप यह सेटिंग कर सकते हैं-

– WhatsApp सेटिंग्स में जाएं
-सेटिंग्स में प्राइवेसी > टू-स्टेप वेरिफिकेशन पर क्लिक क्लिक करें
-आपको 6 अंकों का पिन सेट करने का ऑप्शन मिलेगा
-अब आपको यहां अपनी ईमेल आईडी जोड़ देनी है ताकि अगर आप पिन भूल जाते हैं तो इसे फिर से रीसेट कर सकते हैं.
[ad_2]
सुबह उठते ही WhatsApp यूजर्स को लग सकता है झटका, इग्नोर की ये जानकारी तो चुकानी होगी बड़ी कीमत