[ad_1]

स्क्रीन टाइम और ब्लू लाइट का असर: सोने से पहले मोबाइल, लैपटॉप या टीवी का ज्यादा इस्तेमाल ब्रेन को अलर्ट रखता है और मेलाटोनिन हार्मोन के रिलीज को रोकता है. इससे नींद की साइकल गड़बड़ हो जाती है.

लो आयरन या विटामिन डी की कमी: अगर शरीर में आयरन या विटामिन D की कमी है, तो थकान सुबह से ही आपको घेर लेती है. शरीर को एनर्जी ट्रांसफर करने के लिए ये दोनों पोषक तत्व जरूरी हैं.

डिहाइड्रेशन: रातभर शरीर बिना पानी के रहता है. अगर आप सुबह उठकर पानी नहीं पीते, तो थकान और सुस्ती तय है. डिहाइड्रेशन मेटाबॉलिज़्म को धीमा कर देता है.

भारी या अनहेल्दी डिनर: रात को ज्यादा तेल, मसाले या लेट डिनर लेने से पाचन ठीक से नहीं होता. इससे नींद बाधित होती है और सुबह शरीर थका हुआ लगता है.
Published at : 11 Jul 2025 04:56 PM (IST)
हेल्थ फोटो गैलरी
हेल्थ वेब स्टोरीज
[ad_2]
सुबह उठते ही थकान क्यों लगती है? जानिए इसके पीछे छिपे 6 कारण


